कितनी होगी कमाई
इस बिजनेस में कमाई की कोई सीमा नहीं है। जितना माल तैयार होगा, कमाई उतनी ही ज्यादा होगी। जब प्लास्टिक के कप पर बैन लग जाएगा तो कुल्हड़ की डिमांड बहुत ज्यादा होगी। फिलहाल, चाय के कुल्हड़ की कीमत 50 रुपए सैकड़ा है। वहीं, लस्सी और दूध का कुल्हड़ 15 रुपए सैकड़ा और प्याली 100 रुपए सैकड़ा बिक रही है। डिमांड जितनी बढ़ेगी, रेट भी उतना ही बढ़ेगा।