बिजनेस डेस्क। पोस्ट ऑफिस ने कई तरह की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स चला रखी है। सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) पोस्ट ऑफिस की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है। इसमें सालाना ब्याज दर 7.6 फीसदी है। इतना ज्यादा ब्याज कम ही बचत योजनाओं में मिल पाता है। पोस्ट ऑफिस की योजना होने के कारण इसमें किया गया निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है। इस योजना में बेटी के नाम 14 साल तक निवेश करने पर 21 साल की उम्र में एक अच्छी-खासी रकम मिल जाती है। हाल ही में वित्त मंत्रालय ने सुकन्या समृद्धि योजना के कुछ नियमों में बदलाव किया है, जिनके बारे में जानना जरूरी है।