बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार की पेंशन स्कीम 'अटल पेंशन योजना' (APY) में ऑटो डेबिट छूट की समय सीमा 30 जून को खत्म होने जा रही है। 1 जुलाई से इस योजना में निवेश करने वाले लोगों के अकाउंट से ऑटो डेबिट एक बार फिर से शुरू हो जाएंगे। बता दें कि यह योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए है। लॉकडाउन की वजह से इसमें निवेश नहीं करने की छूट मिली थी, जो 30 जून को खत्म होने जा रही है। इस योजना में 5 हजार रुपए तक हर महीने पेंशन मिलती है।