सैलरी और ईएमआई (EMI) पेमेंट से संबंधी
भारतीय रिजर्व बैंक ने जून में घोषणा की थी कि National Automated Clearing House (NACH) 1 अगस्त 2021 से सप्ताह के सभी दिनों में उपलब्ध होगा। एनएसीएच, राष्ट्रीय द्वारा संचालित एक थोक भुगतान प्रणाली है। पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) एक से कई क्रेडिट ट्रांसफर की सुविधा देता है जैसे कि लाभांश, ब्याज, वेतन और पेंशन का भुगतान। यह बिजली, गैस, टेलीफोन, पानी, ऋण के लिए आवधिक किश्तों, म्यूचुअल फंड में निवेश और बीमा प्रीमियम से संबंधित भुगतानों के संग्रह की सुविधा भी प्रदान करता है।