1 अगस्त से बदल रहे हैं ये 4 नियम, आपकी सैलरी और EMI पेमेंट में भी पड़ेगा असर

बिजनेस डेस्क. अगस्त के महीने में बैंकिंग फील्ड में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। बैंक से होने वाले आपके कई लेन-देन रविवार और छुट्टियों के दिन भी हो सकेंगे इसके साथ ही अब छुट्टी के दिन भी आपकी सैलरी आपके एकाउंट में आएगी। आइए जानते हैं 1 अगस्त से बैंकिंग फील्ड में होने वाले 4 बदलावों के बारे में और इसका आम जनता पर क्या असर पड़ेगा।  

Asianet News Hindi | Published : Jul 28, 2021 9:10 AM IST
14
1 अगस्त से बदल रहे हैं ये 4 नियम, आपकी सैलरी और EMI पेमेंट में भी पड़ेगा असर


 सैलरी और ईएमआई (EMI) पेमेंट से संबंधी
भारतीय रिजर्व बैंक ने जून में घोषणा की थी कि National Automated Clearing House (NACH) 1 अगस्त 2021 से सप्ताह के सभी दिनों में उपलब्ध होगा। एनएसीएच, राष्ट्रीय द्वारा संचालित एक थोक भुगतान प्रणाली है। पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) एक से कई क्रेडिट ट्रांसफर की सुविधा देता है जैसे कि लाभांश, ब्याज, वेतन और पेंशन का भुगतान। यह बिजली, गैस, टेलीफोन, पानी, ऋण के लिए आवधिक किश्तों, म्यूचुअल फंड में निवेश और बीमा प्रीमियम से संबंधित भुगतानों के संग्रह की सुविधा भी प्रदान करता है।

24

 महंगा होगा ATM से पैसा निकालना
जून के महीने में आरबीआई के एक अन्य आदेश के अनुसार, ऑटोमेटेड टेलर मशीन ( ATM) पर लेनदेन के लिए इंटरचेंज शुल्क 15 से बढ़ाकर 17 रुपए कर दिया गया था। आरबीआई द्वारा घोषित की गई बढ़ोतरी 1 अगस्त से लागू होगी। एटीएम के रख-रखाव पर होने वाले खर्च को ध्यान में रखते हुए 9 साल बाद इंटरचेंज शुल्क में बढ़ोतरी की गई है, जिसे बैंकों को वहन करना पड़ता है। गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए, शुल्क 5 से  6 रुपए तक बढ़ा दिया गया है। इंटरचेंज शुल्क लेन-देन पर लागू होता है जहां एक बैंक का यूजर जिसे एटीएम कार्ड जारी किया है, दूसरे बैंक की एटीएम मशीन पर इसका उपयोग करता है।  

34

IPPB द्वारा बैंकिंग शुल्क में संशोधन
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि जो कस्टमर इसकी डोरस्टेप सेवाओं का उपयोग करेंगे, उन्हें अब पैसे देने होंगे। आईपीपीबी ने कहा है कि वह डोरस्टेप सेवा के लिए प्रत्येक अनुरोध के लिए 20 रुपए (प्लस जीएसटी) चार्ज करना शुरू कर देगा। यह 1 अगस्त से लागू होगा। वर्तमान में, आईपीपीबी द्वारा दी जाने वाली डोरस्टेप बैंकिंग पर कोई शुल्क नहीं लगता है।

44

ICICI बैंक शुल्क संशोधित करेगा
भारत के प्रमुख निजी बैंक आईसीआईसीआई ने कहा है कि वह अपने घरेलू बचत खाताधारकों के लिए नकद लेनदेन, एटीएम इंटरचेंज और चेक बुक शुल्क की सीमा को संशोधित करेगा। आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के मुताबिक ये बदलाव 1 अगस्त से प्रभावी होंगे। शुल्क का संशोधन सभी नकद लेनदेन - जमा और निकासी के लिए लागू होगा। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, जिन ग्राहकों का बैंक में नियमित बचत खाता है, उन्हें चार मुफ्त लेनदेन की अनुमति है। आईसीआईसीआई के अनुसार, मुफ्त सीमा से ऊपर के लोगों को प्रति लेनदेन 150 रुपए का शुल्क देना होगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos