जिया मोदी (Zia Mody)
जिया मोदी भारत की मशहूर कॉरपोरेट वकील हैं। उन्होंने दुनिया के कई मशहूर कॉरपोरेट कंपनियों के मामले सुलझाएं हैं। पिछले कुछ समय के दौरान उन्हें एयरटेल, टेलेनर ग्रुप, Schenider Electric and the Electric और लार्सन एंड टर्बो के ऑटोमेशन बिजनेस से जुड़े मामलों को सुलझाने में सफलता मिली। जिया मोदी की लॉ फर्म भारत की सबसे सक्ससेफुल कंपनियों की सलाहकार के तौर पर काम करती हैं।