बिजनेस डेस्क। आम तौर पर यह माना जाता है कि बिजनेस की दुनिया में पुरुष ही कामयाब होते हैं। लोग यह मान कर चलते हैं कि बिजनेस और कॉरपोरेट वर्ल्ड में महिलाएं बहुत ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर सकतीं, क्योंकि यहां काफी काफी कड़ी प्रतियोगिता का सामना करना पड़ता है और बिजनेस के मामले बड़े पेचीदे होते हैं। लेकिन दुनिया के स्तर पर महिलाओं ने बिजनेस के क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ कर इस धारणा को गलत साबित किया है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत की टॉप 10 बिजनेस वुमन के बारे में, जिन्होंने अपनी कंपनियों को आगे बढ़ाया और हर सफलता हासिल की।