किस बैंक से ले सकते हैं सबसे सस्ता होम लोन, एक महीने के दौरान डेढ़ दर्जन बैंकों ने की है ब्याज दर में कटौती

बिजनेस डेस्क। हर आदमी का सपना होता है कि उसका अपना घर हो। आज बढ़ती महंगाई के दौर में सामान्य नौकरी या व्यवसाय करने वाले लोगों के पास इतनी बचत नहीं हो पाती कि वे आसानी से कोई घर खरीद सकें या प्लॉट लेकर घर बनवा सकें। किराए पर रहने में उन्हें हर महीने बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है। बड़े शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक में प्रॉपर्टी के भाव बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में, अपनी जमा पूंजी के सहारे घर खरीद पाना एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति के लिए संभव नहीं हो पाता। वहीं, बैंकों से लोन लेकर आसानी से घर खरीदा जा सकता है। ऐसा देखने में आ रहा है कि पिछले कुछ महीनों में करीब-करीब सभी बैंकों ने अपने होम लोन की ब्याज दरों को सस्ता किया है। इसमें सरकारी से लेकर बड़े प्राइवेट बैंक भी शामिल हैं। यही नहीं, नॉन-बैकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFC) सस्ते दर पर होम लोन मुहैया करा रही हैं। अगर आप होम लोन लेकर घर खरीदना या बनवाना चाहते हैं, तो यह देखना जरूरी होगा कि कौन-सा बैंक किस ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध करवा रहा है। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2021 12:18 PM IST / Updated: Mar 20 2021, 05:50 PM IST

16
किस बैंक से ले सकते हैं सबसे सस्ता होम लोन, एक महीने के दौरान डेढ़ दर्जन बैंकों ने की है ब्याज दर में कटौती
देश के बड़े सरकारी बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) और प्राइवेट बैंकों में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindara Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) सस्ते दर पर होम लोन दे रहे हैं। (फाइल फोटो)
26
स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 31 मार्च 2021 तक के लिए सभी तरह के होम लोन (Home Loan) पर प्रॉसेसिंग फीस को माफ कर दिया है। इस वक्त स्टेट बैंक 6.28 फीसदी सालाना की शुरुआती ब्‍याज दर पर होम लोन दे रहा है। (फाइल फोटो)
36
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में 10 बेसिस पॉइंट यानी 0.10 फीसदी की कटौती की घोषणा की है। इस कटौती के बाद होम लोन पर ब्याज दर 6.75 फीसदी हो जाएगी। बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा देश का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। इस बैंक से भी सस्ते में होम लोन लिया जा सकता है। (फाइल फोटो)
46
प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने होम लोन रेट में कटौती कर उसे 10 साल के निचले स्तर पर ला दिया है। बैंक ने होम लोन पर ब्याज दर को घटाकर 6.70 फीसदी कर दिया है। आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक, 75 लाख रुपए तक का होम लोन लेने वाले ग्राहकों को इस दर का फायदा मिलेगा। 75 लाख रुपए से ज्यादा के लोन के लिए बैंक ने 6.75 फीसदी की ब्याज दर तय की है। यह दर 31 मार्च तक के लिए लागू है। (फाइल फोटो)
56
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने ने अपने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (Retail Prime Lending Rate) में 5 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। इस कटौती के बाद एचडीएफसी बैंक के होम लोन की दर न्यूनतम 6.75 फीसदी हो गई है। इसका फायदा सभी एचडीएफसी रिटेल होम लोन ग्राहकों को मिलेगा। (फाइल फोटो)
66
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindara Bank) ने होम लोन के ब्याज में 0.10 फीसदी की कटौती की है। सीमित अवधि के लिए की गई इस कटौती के बाद ब्याज दर 6.65 फीसदी पर आ गई है। इस कटौती के साथ बैंक का कहना है कि वह ग्राहकों को बाजार में सबसे कम ब्याज पर होम लोन उपलब्ध करा रहा है। बैंक ने एक बयान में कहा कि खास पेशकश के तहत ग्राहक 31 मार्च तक 6.65 फीसदी पर होम लोन ले सकेंगे। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos