इन बैंकों में सेविंग्स अकाउंट पर मिल रहा है 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज, जानें डिटेल्स

Published : Dec 24, 2020, 11:07 AM IST

बिजनेस डेस्क। आज के समय में बैंकों के सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) पर बहुत ही कम ब्याज मिल रहा है। ज्यादातर लोग बैंकों में सेविंग्स अकाउंट ही खुलवाते हैं। इसका मकसद होता है पैसे जमा करना। इसके अलावा भी कई तरह के कामों के लिए बैंक में अकाउंट होना जरूरी है। अगर किसी का बैंक में अकाउंट नहीं हो तो उसे कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अपनी जमा राशि पर ज्यादा ब्याज लेने के लिए लोग बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट खोलते हैं। अब फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर भी पहले की तुलना में ब्याज दर कम हो गई है। वहीं, अगर कुछ छोटे बैंक और स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) सेविंग्स अकाउंट पर 7 फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं। जानें इनके बारे में। (फाइल फोटो)  

PREV
17
इन बैंकों में सेविंग्स अकाउंट पर मिल रहा है 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज, जानें डिटेल्स
ये बैंक देश के बड़े बैंकों की तुलना में काफी ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। कुछ बैंक तो पोस्ट ऑफिस की पॉपुलर स्कीम्स से भी ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। अलग-अलग जमा राशि पर इन बैंकों और समॉल फाइनेंस बैंकों की ब्याज दर भी अलग है। ज्यादा ब्याज देने वाले ये बैंक प्राइवेट सेक्टर के हैं। (फाइल फोटो)
27
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) सेविंग्स अकाउंट में 1 लाख रुपए तक जमा राशि पर 6 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। यह बैंक 1 लाख से 10 करोड़ रुपए तक की जमा राशि पर 7 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। वहीं, 10 करोड़ से ज्यादा से लेकर 50 करोड़ रुपए तक की जमा राशि पर ब्याज दर 4.50 फीसदी है। (फाइल फोटो)
37
प्राइवेट सेक्टर का बंधन बैंक (Bhandan Bank) बचत खाते में 1 लाख रुपए तक की जमा राशि पर 3 फीसदी ब्याज दे रहा है। 1 लाख रुपए से लेकर 10 करोड़ तक की जमा राशि पर यह बैंक 6 फीसदी ब्याज दे रहा है। वहीं, 10 करोड़ से लेकर 50 करोड़ तक 6.55 फीसदी और 50 करोड़ से ज्यादा जमा राशि पर यह बैंक 7.15 फीसदी ब्याज दे रहा है। (फाइल फोटो)
47
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) में बचत खाते पर 1 लाख रुपए तक की जमा राशि पर 3.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इस बैंक में 1 लाख रुपए से ज्यादा और 30 करोड़ तक की राशि पर 7 फीसदी तक ब्याज दिया जा रहा है। (फाइल फोटो)
57
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) में बचत खाते पर 1 लाख रुपए की राशि पर 5 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। वहीं, इस बैंक में 1 लाख रुपये से ज्यादा और 25 लाख रुपए तक जमा राशि पर 6 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। (फाइल फोटो)
67
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) में 1 लाख रुपए से कम जमा राशि पर 4 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। इस बैंक में 1 लाख से लेकर 5 लाख रुपये से कम जमा राशि पर 5 फीसदी, 5 लाख से लेकर 10 लाख रुपए से कम पर 6 फीसदी और 10 लाख से लेकर 5 करोड़ रुपए से कम जमा राशि पर 7 फीसदी ब्याज मिल रहा है। 5 करोड़ रुपए से लेकर 10 करोड़ रुपए की जमा राशि पर यह बैंक 6.50 फीसदी ब्याज दे रहा है। (फाइल फोटो)
77
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) में बचत खाते पर 1 लाख रुपए तक की जमा राशि पर 4 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। 1 लाख से ज्यादा और 10 लाख रुपये तक ब्याज दर 5 फीसदी है। वहीं, 10 लाख रुपए से ज्यादा और 5 करोड़ रुपए तक की जमा राशि पर ब्याज 7 फीसदी है। 5 करोड़ रुपए से ज्यादा जमा पर 7.25 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। (फाइल फोटो)

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories