PHOTOS : जर्नलिस्ट रह चुकीं रोशनी नाडर हैं देश की सबसे अमीर महिला, जानें उनकी लाइफस्टाइल

बिजनेस डेस्क। इस साल हुरुन इंडिया (Hurun India) और कोटक वेल्थ (Kotak Wealth) ने भारत की सबसे अमीर महिलाओं की जो लिस्ट जारी की, उसमें रोशनी नाडर (Roshni Nadar) टॉप पर रहीं। रोशनी नाडर एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के फाउंडर और भारत के अरबपति उद्योगपतियों में से एक शिव नाडर (Shiv Nadar) की बेटी हैं। रोशनी नाडर महज 27 साल की उम्र में देश की सबसे प्रसिद्ध आईटी कंपनी HCL की सीईओ बन चुकी थीं। उन्होंने जर्नलिज्म की पढ़ाई की है और बतौर जर्नलिस्ट काम भी किया है। इस साल शिव नाडर ने HCL की कमान उनके हाथों में सौंप दी और उन्हें कंपनी का चेयरपर्सन बना दिया। करीब 38 साल की रोशनी नाडर को पिछले साल फोर्ब्स (Forbes) की दुनिया की सबसे पावरफुल महिलाओं की लिस्ट में 54वीं पोजिशन मिली थी। रोशनी नाडर फोर्ब्स की लिस्ट में साल 2017 से 2019 तक बनी रहीं। रोशनी नाडर करीब 36600 करोड़ रुपए की मालकिन हैं। जानते हैं उनकी लाइफस्टाइल के बारे में। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2020 9:39 AM IST

111
PHOTOS : जर्नलिस्ट रह चुकीं रोशनी नाडर हैं देश की सबसे अमीर महिला, जानें उनकी लाइफस्टाइल
आईटी कंपनी एचसीएल के फाउंडर शिव नाडर की बेटी रोशनी दिल्ली में ही पली-बढ़ीं। उनकी स्कूली शिक्षा दिल्ली के वसंत वेली स्कूल से हुई। इसके बाद रोशनी नाडर यूएस की नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी (Northwestern University) में ग्रैजुएशन के लिए गईं। वहां उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रैजुएशन किया।
211
रोशनी नाडर जर्नलिज्म में भी इंटरेस्ट रखती थीं। उन्होंने जर्नलिज्म की भी पढ़ाई की और पिता का कारोबार संभालने के पहले इस फील्ड में काम किया। रोशनी नाडर ने सीएनएन (CNN) और स्काई न्यूज (Sky News) बतौर जर्नलिस्ट काम किया।
311
बाद में रोशनी नाडर भारत लौट आईं और साल 2009 में पिता की कंपनी संभाल ली। वे महज 27 साल की उम्र में इतनी बड़ी कंपनी की सीईओ बन गई थीं।
411
रोशनी नाडर के पति का नाम शिखर मल्होत्रा (Shikhar Malhotra) है। वे एचसीएल में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और एचसीएल कॉरपोरेशन (HCL Corporation) के बोर्ड मेंबर हैं। रोशनी नाडर ने लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद शिखर मल्होत्रा से नवंबर, 2009 में शादी की।
511
रोशनी नाडर की अगुआई में एचसीएल के के कामकाज का तेजी से विस्तार हुआ। कोरोनावायरस महामारी के दौरान जहां ज्यादातर कंपनियां घाटे की शिकार हुई हैं, वहीं एचसीएल का तिमाही मुनाफा 31.7 फीसदी बढ़कर 2,925 करोड़ रुपए हो गया है।
611
रोशनी नाडर की लीडरशिप में एचसीएल ने पर्यावरण के क्षेत्र में भी काम शुरू किया है। रोशनी नाडर वाइल्ड लाइफ और पर्यावरण संरक्षण में गहरी दिलचस्पी रखती हैं। इसी के चलते साल 2018 में उन्होंने द हैबिटैट्स ट्र्स्ट (The Habitats Trust) की स्थापना की। यह अपनी तरह की खास पहल है।
711
रोशनी नाडर के हैबिटैट्स ट्रस्ट का मकसद देश के प्राकृतिक स्थलों और जंगली पशुओं का संरक्षण करना है, ताकि कोई भी वनस्पति या जीव-जंतु खत्म न हो और पारिस्थितिकी तंत्र बेहतर बना रहे। इस काम के लिए रोशनी नाडर अलग से समय निकालती हैं और इस पर काफी खर्च भी करती हैं।
811
शिव नाडर अपनी बेटी रोशनी नाडर को बहुत प्यार करते हैं। उन्हें अपनी बेटी पर बहुत भरोसा है। रोशनी नाडर भी बिजनेस से जुड़े हर काम में पिता की सलाह जरूर लेती हैं। रोशनी नाडर अपने पिता के साथ काफी समय बिताती हैं।
911
बेशुमार संपत्ति होने के बावजूद रोशनी नाडर को सिंपल लाइफस्टाइल काफी पसंद है। उनका ज्यादातर समय बिजनेस से जुड़ी जिम्मेदारियों को निभाने में ही बीतता है। जो समय उन्हें मिलता है, उसमें वह पढ़ने-लिखने का काम करती हैं। उन्हें अच्छी किताबें पढ़ना काफी पसंद है।
1011
रोशनी नाडर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर बात की पूरी जानकारी रखती हैं। दुनिया भर में इस क्षेत्र में जो भी नई तकनीक आती है, वे उसकी जानकारी सबसे पहले लेने की कोशिश करती हैं। रोशनी नाडर बेहद कुशलता के साथ एचसीएल का मैनेजमेंट कर रही हैं।
1111
अपनी बेटी की योग्यता को देखते हुए ही एचसीएल के फाउंडर और चेयरमैन शिव नाडर ने अपने पद से इस्तीफा दिया। इसके बाद बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सबकी सहमति से रोशनी नाडर को इस पद के उपयुक्त माना और उन्हें चेयरपर्सन बना दिया गया। उनके नेतृत्व में अब कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos