वित्त मंत्रालय ने मार्च में लॉकडाउन की वजह से देशभर के बैंक ग्राहकों को एटीएम कैश निकासी में बड़ी छूट दी थी। सरकार ने एक बार में सिर्फ 10 हजार रुपये निकालने का नियम बदल दिया था। निकासी और एक से ज्यादा निकासी पर चार्ज भी हटा दिया गया था। इतना ही नहीं किसी दूसरे बैंक के एटीएम के इस्तेमाल को भी चार्ज फ्री कर दिया गया था। ये बदलवा तीन महीने के लिए थे जिनकी समय सीमा इसी महीने 30 जून को खत्म हो रही है।