Published : Aug 11, 2020, 04:18 PM ISTUpdated : Aug 11, 2020, 04:44 PM IST
बिजनेस डेस्क। दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स में शुमार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी के पास एक से एक महंगी चीजें हैं, जिनकी कीमत के बारे में जानकर कोई भी हैरान रह जाएगा। इनका घर एंटीलिया देश के सबसे महंगे और आलीशान घरों में गिना जाता है। वहीं, इनके पास जो बीएमडब्ल्यू कार है, उसे सबसे महंगी कारों में गिना जाता है। इस बुलेटप्रूफ कार का रजिस्ट्रेशन सबसे महंगा हुआ था। मुकेश अंबानी के पास एक याट भी है, जिसकी कीमत 1 मिलियन डॉलर (7,46,30,000.00 रुपए) है। यही नहीं, मुकेश अंबानी के पास एयरबस 319 कॉरपोरेट जेट भी है। इस प्लेन में एक से बढ़ कर एक लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं। इसमें एक एंटरटेनमेंट केबिन, लग्जरी स्काई बार और फैन्सी डाइनिंग एरिया है। जब इसे खरीदा गया था, तब इसकी कीमत 100 मिलियन डॉलर (करीब 7,46,22,50,000.00 रुपए) थी। मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी के बर्थडे पर 2007 में यह जेट उन्हें गिफ्ट किया था। इस जेट के अलावा मुकेश अंबानी के पास दो और निजी विमान बोइंग बिजनेस जेट-2 और फॉल्कन 900EX भी है। देखें मुकेश अंबानी के एयरबस 319 की इनसाइड पिक्स।
मुकेश अंबानी के इस प्राइवेट कॉरपोरेट जेट में एक से बढ़ कर एक शानदर सुविधाएं मौजूद हैं।
212
इस जेट में एक बड़ा हॉल है, जिसमें आराम करने के साथ मीटिंग भी की जा सकती है।
312
यह बेहद लग्जीरियस जेट है। इसमें एक से बढ़ कर एक हाइटेक सुविधाएं मौजूद हैं।
412
इस जेट में अलग-अलग कई रेस्ट रूम बने हैं। यहां आराम करने के साथ बिजनेस मीटिंग भी की जा सकती है।
512
ऐसा लग्जरीयस जेट कम ही भारतीय बिजनेसमैन के पास है।
612
इस जेट में एक साथ करीब 25 लोग यात्रा कर सकते हैं। यहां एंटरटेनमेंट से लेकर बार तक की व्यवस्था है।
712
मुकेश अंबानी के इस प्राइवेट जेट में जो लग्जीरियस सुविधाएं हैं, वैसी कम ही निजी विमानों में देखने को मिलती हैं।
812
इस जेट की डिजाइनिंग बेहद शानदार है। इसकी सजावट में अलग-अलग कलर स्कीम का इस्तेमाल किया गया है।
912
बिजनेस मीटिंग के लिए इस जेट में खास केबिन की व्यवस्था की गई है।
1012
इस जेट में पांच सितारा होटल से ज्यादा लग्जीरिस सुविधाएं मौजूद हैं।
1112
इस जेट में शानदार डाइनिंग हॉल है। इसके अलावा एंटरटेनमेंट की हर तरह की व्यवस्था मौजूद है।
1212
मुकेश अंबानी ने यह जेट पत्नी नीता अंबानी को बर्थडे पर गिफ्ट किया था।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News