काफी बढ़ गए हैं बैंकिंग फ्रॉड के मामले
बैंकिंग फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के मुताबिक, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में साल 2018-19 में कुल 71,543 करोड़ रुपए की ठगी हुई है। इस दौरान बैंकिंग फ्रॉड के 6800 से भी ज्यादा मामले सामने आए। वहीं, साल 2017-18 में बैंकिंग फ्रॉड के 5916 मामले सामने आए थे। इनमें 41,167 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई थी। पिछले 11 सालों में बैंकिंग फ्रॉड के 53,334 मामले समने आ चुके हैं, जिनमें 2.05 लाख करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हो चुकी है।