बिजनेस डेस्क। एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश करने के लिए दुनिया की दिग्गज कंपनियों में होड़ मची हुई है। कोरोना संकट के इस दौर में मुकेश अंबानी की जियो प्लेटफॉर्म्स में सबसे ज्यादा निवेश हुआ है। फेसबुक समेत दुनिया भर की 8 दिग्गज कंपनियों ने जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश कर उसकी हिस्सेदारी खरीदी है। जियो प्लेटफॉर्म्स ने कंपनी की हिस्सेदारी बेच कर 97,885.65 करोड़ रुपए (करीब 13 बिलियन डॉलर) जुटाए हैं। इसके बाद जियो प्लेटफॉर्म्स सबसे बड़ी और ताकतवर कंपनी बन कर उभरी है। अभी भी इसमें कई कंपनियां निवेश करने के लिए तैयार हैं। बताया जाता है कि तमाम कंपनियों से निवेश की डील कराने के पीछे मनोज मोदी की अहम भूमिका रही है। मनोज मोदी को मुकेश अंबानी का दाहिना हाथ माना जाता है।