अमेरिकी डॉलर से ज्यादा ताकतवर हैं इन 8 देशों की करेंसी

Published : Nov 06, 2019, 01:49 PM ISTUpdated : Nov 06, 2019, 01:56 PM IST

नई दिल्ली. किसी भी देश की मुद्रा की बढ़ती/गिरती कीमत से उसकी ताकत का अंदाजा किया जाता है। ऐसे में अमेरिका की मुद्रा डॉलर को सबसे अधिक आंका जाता है लेकिन हम आपको बता दें कि अमेरिकी डॉलर दुनिया की सबसे ताकतवर मुद्रा नहीं है। सुनकर भले आपके कान खड़े हो जाएं लेकिन यह सच है। अमेरिकी डॉलर दुनिया की दस सबसे ताकतवर मुद्राओं में 9वें नंबर पर आती है। भारतीय रुपये से यदि दुनिया की दस सबसे ताकतवर मुद्राओं की तुलना करें तो आप ये आंकड़े देखकर दंग रह जाएंगे। इसलिए हम आपको दुनिया की ताकतवर मुद्राओं के बारे में बताएंगे..... 

PREV
110
अमेरिकी डॉलर से ज्यादा ताकतवर हैं इन 8 देशों की करेंसी
जिब्राल्टर पाउंड- जिब्राल्‍टर की मुद्रा पाउंड इस फहरिस्‍त में शामिल छठे नंबर की सबसे ताकतवर मुद्रा है। एक जिब्राल्‍टर पाउंड करीब 91.1290 भारतीय रुपये के बराबर है। इस मुद्रा का कोड GIP है।
210
जॉर्डन दीनार- जॉर्डन की मुद्रा दीनार भी दुनिया की दस सबसे ताकतवर करेंसी में गिनी जाती है। पांचवें नंबर पर आने वाली ये मुद्रा 99.6676 भारतीय रुपये के बराबर है। इस मुद्रा का कोड JOD है।
310
कुवैत दीनार- कुवैत की मुद्रा दीनार दुनिया की सबसे ताकतवर मुद्रा है। भारतीय मुद्रा की तुलना में एक कुवैती दीनार की कीमत 232.827 रुपये है। इस मुद्रा का कोड KWD है। दुनिया के अमीर देशों की सूची में कुवैत चौथे नंबर पर आता है।
410
स्विस फ्रैंक- दसवें नंबर पर स्विटजरलैंड की मुद्रा फ्रैंक आती है। एक फ्रैंक की कीमत वर्तमान में 71.4201 भारतीय रुपये के बराबर है। इस मुद्रा का कोड CHF है। इस देश की मुद्रा भले ही दुनिया की दसवें नंबर की सबसे ताकतवर मुद्रा हो लेकिन यह देश अमीर देशों की सूची में सातवें स्‍थान पर आता है।
510
ओमान रियाल- इस फहरिस्‍त के तीसरे नंबर पर ओमान की मुद्रा रियाल आती है। भारतीय रुपये से यदि इसकी तुलना करें तो एक रियाल करीब 183.778 रुपये का है। इस मुद्रा का कोड OMR है।
610
अमेरिकी डॉलर- इस फहरिस्‍त में 9वें नंबर पर अमेरिकी डॉलर आता है। वर्तमान में एक डॉलर की कीमत 70.6611 भारतीय रुपये है। इस मुद्रा का कोड USD है। अमेरिका दुनिया के सबसे अमीर देशों की सूची में 11वें नंबर पर आता है।
710
बहरीन दीनार- दूसरे नंबर की सबसे ताकतवर मुद्रा के तौर पर बहरीन की मुद्रा दीनार आती है। वर्तमान में एक बहरीन दीनार 187.931 भारतीय रुपये के बराबर है। इस मुद्रा का कोड BHD है। इसके बावजूद यदि दुनिया के सबसे अमीर मुल्‍कों की बात जाए तो इसमें बहरीन 25वें नंबर पर आता है।
810
यूरोपीय संघ यूरो- यूरोपीय संघ में 28 देश शामिल हैं। इन सभी की अपनी मुद्रा होने के अलावा यूरो एक साझा मुद्रा है, जिसका उपयोग सभी सदस्‍य देशों के नागरिकों द्वारा किया जाता है। यह दुनिया की आठवें नंबर की सबसे ताकतवर मुद्रा है। एक यूरो की कीमत वर्तमान में 78.6912 भारतीय रुपये के बराबर है। इस मुद्रा का कोड EUR है।
910
लात्विया लात- चौथे नंबर पर लात्विया की मुद्रा लात आती है। एक लात करीब 111.978 भारतीय रुपये के बराबर है।
1010
ब्रिटिश पाउंड- इस फहरिस्‍त में ब्रिटेन की मुद्रा पाउंड सातवें नंबर पर आती है। एक पाउंड की कीमत 91.1290 भारतीय रुपये के बराबर है। इस मुद्रा का कोड GBP है।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories