बिजनेस डेस्क । चोर बाजार का नाम तो आपने सुना ही होगा, ये भी जानते होंगे कि चोर बाजार में सभी सामान बहुत सस्ता बिकता है। अब सामान चोरी का है तो बिकेगा भी सस्ता, ये सार्वजनिक बाजार होने के बाद भी पुलिस इस परे रेड क्यों नहीं मारती, ये सामान बिकता कैसे है, ऐसे कई सवाल है जो जेहन में घूमते रहते हैं। आज हम आपको देश के कुछ ऐसे ही बाजारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
देश में कई ऐसे शहर हैं जहां सस्ते दामों पर सामान मिल जाता है। ऐसे मार्केट को चोरलबाजार नाम दे दिया डाता है। ये बात सही है कि इन बाजारों में चोरी का सामन बिकता है, लेकिन इन मार्केट में सेकेंड हैंड और पुरान सामन सस्ते दामों में बेचा जाता है।पुलिस बी यहां आकर ये पहचान नहीं कर पातीकी कौन सासामन चोरी का है कौन सा सामान पुराना है। इन बाजारों में आप फर्नीचर, कपड़े, इलेक्ट्रानिक सामान से कार के पार्ट्स भी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।