मटन स्ट्रीट, मुंबई - Mutton Street, Mumbai
मुंबई में पूरी दुनिया का मशहूर मटन स्ट्रीट चोर बाजार है। यहां आप पुरानी से पुरानी किताब को खरीद सकते हैं। यहां नए सामान का रीमेक वर्जन मिल जाता है। एंटीक फर्नीचर, सेकेंड हैंड कपड़े, लग्जरी ब्रांड के प्रोडक्ट्स की कॉपी बहुत कम दाम में मिल जाते हैं। कई बार लोगों को अपना चोरी गया सामान यहां मिल जाता है। लेकिन इस सामान को खरीदने के लिए फिर से कीमत चुकानी होती है।