एक महीने में बर्बाद हो गई अरबों की प्रॉपर्टी, नए बिजनेस पर माथा पीट रहा होगा ये अरबपति

Published : Jan 26, 2020, 06:00 PM IST

नई दिल्ली: दुनिया भर के 100 अमीरों के लिस्ट में शामिल भारतीय मूल के दुबई के बड़े कारोबारी घराने शेट्टी परिवार के लिए नया साल कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा। क्योंकि इस साल के शुरुआती महीने में ही इस परिवार को कारोबार में एक खरब रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। बी.आर शेट्टी (BR Shetty)अपनी लगभग आधी संपत्ति खो चुके हैं।

PREV
15
एक महीने में बर्बाद हो गई अरबों की प्रॉपर्टी, नए बिजनेस पर माथा पीट रहा होगा ये अरबपति
नए साल के शुरुआत में ही शेट्टी परिवार को फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म Finablr और अस्पताल NMC Healthcare संचालन में भारी घाटे का सामने करना पड़ा। जिसके बाद उन्हें सिर्फ एक महीने में 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो चुका है। इस रकम को अब अगर हम रुपये में बदलेंगे तो उन्हें करीब 106988250000 रुपये का घाटा हो चुका है।
25
दरअसल, इस कारोबारी परिवार की मुश्किलें उस वक्त शुरू हुईं जब पिछले महीने Muddy waters capital ने एक रिपोर्ट जारी कर NMC के खातों में अनियमितता को लेकर आलोचना की और कई खुलासे हुए।
35
इसके बाद इस कंपनी के शेयर लगातार नीचे जाने लगे। कंपनी को दूसरा बड़ा झटका तब लगा जब एक साइबर हमले ने Finablr के लोकप्रिय ब्रांडों में से एक- Travelex- और NMC को हिलाकर रख दिया।
45
निवेशकों ने इसके फौरन बाद लगभग 500 मिलियन डॉलर के शेयर बेच दिए जिससे कंपनी की हालत बेहद खास्ता हो गई। हेल्थ-केयर फर्म ने इस मामले में एफबीआई के पूर्व निदेशक लुई फ्रा का नाम लिया है। बता दें कि भारतीय मूल के 77 साल के बावगुथु रघुराम शेट्टी ने साल 1975 में भारत से अबू धाबी जाने के बाद NMC की स्थापना की थी।
55
अब यह संयुक्त अरब अमीरात (UAE)की सबसे बड़ा निजी स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता कंपनी है। उन्होंने अपने वित्त ब्रांडों को मजबूत करने के लिए 2018 में Finablr बनाया और पिछले साल लंदन स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी को किया था।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories