भगोड़े विजय माल्या का Kingfisher कैलेंडर था फेमस, कई बॉलीवुड हीरोइनें रह चुकी हैं 'किंगफिशर गर्ल'

बिजनेस डेस्क। भारत के बैंकों से करीब 10 हजार करोड़ रुपए का लोन लेकर इंग्लैंड भाग चुका विजय माल्या पहले की तरह ही अय्याशियों में डूबा हुआ है। उसे प्रत्यर्पित कर सजा दिलाने के लिए भारतीय एजेंसियां हर संभव कोशिश कर रही हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही है। अब तो सुप्रीम कोर्ट में भगोड़े विजय माल्या की फाइल से जरूरी दस्तावेज भी गायब हो गए हैं। लिकर किंग के नाम से मशहूर विजय माल्या 2 मार्च, 2016 को देश छोड़ कर भाग गया था। वह राज्यसभा का सदस्य था। विजय माल्या अपनी लैविश लाइफ स्टाइल के साथ ही किंगफिशर कैलेंडर के लिए भी जाना जाता है। वह हर साल यह कैलेंडर जारी करता था, जिसमें दुनिया की मशहूर मॉडल्स शामिल होती थीं। शराब कारोबारी विजय माल्‍या सोशल मीडिया पर भी अपने बयानों से चर्चा में बना रहता है। जनवरी, 2018 में उसने 3 ट्वीट कर के किंगफिशर कैलेंडर के मेकिंग वीडियो को शेयर किया था। एक समय था जब उसके किंगफिशर कैलेंडर की धूम मची रहती थी। बता दें कि किंगफिशर कैलेंडर में शामिल होना मॉडल्स के लिए बहुत बड़ी बात होती थी। इसके बाद उनकी डिमांड काफी बढ़ जाती थी। देखें किंगफिशर कैलेंडर की खास तस्वीरें और जानें इसके बारे में दूसरे डिटेल्स। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 23, 2020 8:41 AM IST

116
भगोड़े विजय माल्या का Kingfisher कैलेंडर था फेमस,  कई बॉलीवुड हीरोइनें रह चुकी हैं 'किंगफिशर गर्ल'

किंगफिशर इंस्टाग्राम अकाउंट
किंगफिशर के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना हुआ है। इस पर कैलेंडर के लिए होने वाले फोटोशूट में शामिल मॉडल्स की फोटोज को पोस्ट किया जाता था।

216

फेमस फोटोग्राफर करते थे फोटोशूट
विजय माल्या के किंगफिशर कैलेडर को फेमस फोटोग्राफर अतुल कास्बेकर शूट करते थे। वे शुरुआत से ही इस कैलेंडर की मेकिंग से जुड़े रहे हैं।

316

2018 में ये मॉडल्स हुई थीं शामिल
विजय माल्या ने जो किंगफिशर कैलेंडर मेकिंग का जो वीडियो ट्वीट किया था, उसमें मॉडल इशि‍का शर्मा, प्रियंका मूडले, प्रियंका करुणाकरन और मिताली रैनौरे शामिल हुई थीं।

416

कब हुई थी इस कैलेंडर की शुरुआत
किंगफिशर कैलेंडर विजय माल्या के यूबी ग्रुप द्वारा पब्लिश किया जाता था। भारत में इसे फीमेल मॉडल्स के लिए बेस्ट लॉन्चिंग प्लेटफ़ॉर्म माना जाता था। इसकी शुरुआत साल 2003 में हुई थी।

516

शूटिंग लोकेशन तय करता था माल्या
किंगफिशर कैलेंडर के लिए होने वाली शूटिंग के लिए लोकेशन खुद विजय माल्या ही तय करता था। इसके बाद अतुल कास्बेकर 20-22 लोगों के क्रू के साथ शूटिंग का टाइम टेबल फिक्स करते थे।

616

कितने दिन होती थी शूटिंग
कैलेंडर के लिए 12 से 14 दिनों तक लगातार शूटिंग होती थी। फोटोशूट पूरा हो जाने के बाद विजय माल्या अतुल कास्बेकर के साथ मिल कर खुद फोटोज फाइनल करता था। जो फोटोज माल्या सिलेक्ट करता था, उसे ही कैलेंडर में पब्लिश किया जाता था।
 

716

किंगफिशर विला
विजय माल्या का गोवा में यह किंगफिशर विला मशहूर है। यहां किंगफिशर कैलेंडर में शामिल होने वाली मॉडल्स को खास पार्टी दी जाती थी। दुनिया की मशहूर सेलिब्रिटीज इस विला में मौज-मस्ती करने आ चुकी हैं।

816

किंगफिशर मॉडल बनने के लिए जरूरी शर्त
फैशन फोटोग्राफर अतुल कास्बेकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किंगफिशर मॉडल बनने के लिए लुक्स के अलावा टोंड और फिट बॉडी का होना जरूरी है। मॉडल की हाइट 5 फीट, 8  इंच या उससे ज्यादा होनी चाहिए। रंग सांवला हो या गोरा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। लंबी टांगों वाली लड़कियों को प्रायोरिटी दी जाती थी।

916

कई बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं किंगफिशर गर्ल
किंगफिशर के कैलेंडर में शामिल हुईं कई मॉडल्स ने बॉलीवुड में अच्छा नाम कमाया और सफल रहीं। दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, याना गुप्ता, सारा-जेन डियास, ब्रूना अब्दुल्लाह, प्रीति देसाई, नपगिस फखरी, मोनी कंगना दत्ता, ईशा गुप्ता, सोनाली राउत, लीजा हेडन, नतालिया कौर, टीना देसाई, सैयामी खेर समेत कई एक्ट्रेस किंगफिशर गर्ल रह चुकी हैं। 

1016

किंगफिशर कैलेंडर की एक मॉडल। 

1116

किंगफिशर कैलेंडर की एक मॉडल। 

1216

किंगफिशर कैलेंडर की एक मॉडल। 

1316

किंगफिशर कैलेंडर की एक मॉडल। 

1416

किंगफिशर कैलेंडर की एक मॉडल। 

1516

किंगफिशर कैलेंडर की एक मॉडल। 

1616

किंगफिशर कैलेंडर की एक मॉडल। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos