कई बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं किंगफिशर गर्ल
किंगफिशर के कैलेंडर में शामिल हुईं कई मॉडल्स ने बॉलीवुड में अच्छा नाम कमाया और सफल रहीं। दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, याना गुप्ता, सारा-जेन डियास, ब्रूना अब्दुल्लाह, प्रीति देसाई, नपगिस फखरी, मोनी कंगना दत्ता, ईशा गुप्ता, सोनाली राउत, लीजा हेडन, नतालिया कौर, टीना देसाई, सैयामी खेर समेत कई एक्ट्रेस किंगफिशर गर्ल रह चुकी हैं।