ऑफिस में डांस कर चर्चा में हैं दीपाली, दिलचस्प है 4500 करोड़ की कंपनी चलाने वाली इस CEO की लाइफ

मुंबई. वेलस्पन इंडिया ग्रुप की सीईओ दीपाली गोयनका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वो अपने ऑफिस में कर्मचारियों के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। हाल में रिलीज हुई फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के गाने 'मुकाबला' वे ऑफिस जमकर उछल-कूदकर नाचती दिखीं। लोग उनके कूल वर्क प्लेस वाले इस फ्रेंडली बिहेवियर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बिजनेस की दुनिया से लेकर फिल्मी सितारों तक ने गोयनका के इस कदम को जमकर सराहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2020 11:13 AM IST / Updated: Feb 20 2020, 04:53 PM IST
110
ऑफिस में डांस कर चर्चा में हैं दीपाली, दिलचस्प है 4500 करोड़ की कंपनी चलाने वाली इस CEO की लाइफ
दरअसल तौलिया, बेडशीट जैसी चीजें बनाने वाली वेलस्पन इंडिया कंपनी ने 31 दिसंबर, 2019 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में 55 फीसदी का मुनाफा कमाया था। ऐसे में कंपनी ने 2020 के अपने 2 बिलियन डॉलर के टारगेट को लेकर बड़ी पार्टी की थी।
210
इसी के दौरान गोयनका साथियों के साथ डांस कर रही थीं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गोयनका ने भी ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करके उनका शुक्रिया अदा किया।
310
50 साल की दीपाली गोयनका वेलस्पन इंडिया ग्रुप की ज्वाइंट मैनेजर और सीईओ हैं। करीब 4 हजार 500 करोड़ (600 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा) की कंपनी चला रहीं गोएनका सिर्फ सीईओ होने से भी ज्यादा बड़ी शख्सियत हैं।
410
उनके डांस वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने उनके बारे में जानने में दिलचस्पी दिखाई है। ऐसे में आपको हम आपको गोयनका के फैमिली बैकग्राउंड से लेकर उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी अनसुनी बातें बता रहे हैं।
510
दीपाली गोयनका ने मनोविज्ञान सब्जेक्ट से पोस्ट ग्रेजुएट हैं। उन्होंने हार्वर्ड में अपनी पढ़ाई पूरी की थी। उनका मानना ​​है कि अच्छा स्वास्थ्य और अच्छा मानसिक स्वास्थ्य ही सफलता की कुंजी है। वे गुड मेंटल और फिजिकल हेल्थ में विश्वास करती हैं। वे अपने कर्मचारियों के लिए खुशहाल माहौल देने पर भी यकीन करती हैं।
610
गोयनका कंपनी की सीईओ होने से पहले एक कुशल हाउसवाइफ थीं। वेलस्पन ग्रुप के चेयरमैन बालकृष्णन गोयनका की पत्नी होने के नाते उन्होंने 2002 में वापस काम पर वापसी की। इसके बाद वो एक नई बिजनेस लाइन, स्पेस और नए ब्रांड के साथ एक सक्सेजफुल बिजनेसवुमेन बनीं। उनकी कंपनी तौलिया और घरेलू स्तर पर बेडशीट उपलब्ध करवाती है।
710
नौ साल पहले, 2011 में जब गोयनका ने कंपनी की कमान संभाली तो भारत में कपड़ा उद्योग पूरी तरह हिल गया था। कंपनी घाटे में जाने लगी तो लोगों को लगा वेलस्पन जल्द डूब जाएगी। इसके लिए दीपाली गोयनका को भी जिम्मेदार माना गया क्योंकि वो कंपनी के मैनेजिंग डिपार्टमेंट से जुड़ी हुई थीं।
810
फिर वक्त ने कंपनी की काया पलट दी। गोयनका के अंडर कंपनी ने खतपनाक ग्रोथ की और दो साल बाद वह 2013 में संयुक्त प्रबंध निदेशक (ज्वाइंट मैनेजर) बन गईं।
910
कुछ सालों में ही गोयनका ने खुद पर उठ रही उंगलियों को गलत साबित कर दिया था। वेलस्पन इंडिया का वार्षिक राजस्व पिछले साल लगभग 5,500 करोड़ था। वास्तव में, वेलस्पन इंडिया के शेयर की कीमत पर एक नज़र डालने से पता चलता है कि गोयनका के कार्यभार संभालने के बाद कंपनी ने अच्छी ग्रोथ हासिल की है।
1010
आज पूरे वेलस्पन इंडिया की मौजूदा बाजार कीमत 4,500 करोड़ है। इसका पूरा क्रेडिट दीपाली गोयनका को जाता हैं। उन्होंने महिला होने के नाते रूढ़िवादी विचारों से लड़कर कंपनी को इस मुकाम तक पहुंचाया है। बेहद खुशमिजाज बिजनेसवुमेन दीपाली को पेंटिग का भी शौक है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos