Published : Apr 01, 2021, 04:46 PM ISTUpdated : Apr 01, 2021, 04:56 PM IST
बिजनेस डेस्क। आजकल हर किसी के लिए इन्श्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) में निवेश करना भविष्य की जरूरतों को देखते हुए बेहतर होता है। इन्श्योरेंस पॉलिसी में निवेश करने से मेच्योरिटी पर जहां अच्छा-खासा रिटर्न मिलता है, वहीं लाइफ कवर की सुविधा भी मिलती है। किसी भी अनहोनी की स्थिति में इससे परिवार को आर्थिक सहारा मिलता है। लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी कई तरह की होती है। लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के अलावा ऐसी कई कंपनियां हैं, जो इन्श्योरेंस के क्षेत्र में हैं। लाइफ इन्श्योरेंस में बच्चों के लिए भी खास प्लान आते हैं, जिन्हें चाइल्ड इन्श्योरेंस प्लान कहते हैं। ये सेविंग और इन्श्योरेंस का मिला-जुला रूप होते हैं। इनमें लंबी अवधि का निवेश कर भविष्य की कई जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)
चाइल्ड लाइफ इन्श्योरेंस की पॉलिसी एलआईसी के अलावा दूसरी बीमा कंपनियां भी देती हैं। चाइल्ड इन्श्योरेंस प्लान के रिटर्न्स को अलग-अलग हिस्सों में बांटा जा सकता है। इसे बच्चे की हाईस्कूल की पढ़ाई, फिर कॉलेज की पढ़ाई और इसके बाद उसकी शादी या रोजगार के लिए लगाया जा सकता है। (फाइल फोटो)
26
चाइल्ड लाइफ इन्श्योरेंस प्लान का एक फायदा यह भी है कि इससे इस बात की गारंटी मिलती है कि अगर आपके साथ किसी तरह की अनहोनी हो जाती है, तो इसके जरिए आपके बच्चों की सारी जरूरतें पूरी हो जाएंगी। उन्हें किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। कुल मिलाकर चाइल्ड प्लान एक ऐसा जरिया है, जिससे न सिर्फ आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित होता है, बल्कि उनके सपने भी पूरे होते हैं। (फाइल फोटो)
36
चाइल्ड इन्श्योरेंस प्लान में लाइफ कवर मिलता है। अगर बीमाधारक की असमय मृत्यु हो जाए तो प्रीमियम वेवर का बेनिफिट मिलता है। इस सुविधा के तहत प्रीमियम जमा करने से छूट मिलती है। इसमें टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। (फाइल फोटो)
46
अगर आपने चाइल्ड इन्श्योरेंस प्लान ले रखा है और आपको अचानक पैसे की जरूरत पड़ जाती है, तो इसमें लोन लेने की सुविधा भी मिलती है। चाइल्ड इन्श्योरेंस प्लान में लॉन्ग टर्म सेविंग पर बोनस भी मिल सकता है। एक निश्चित समय सीमा के बाद इसमें से पैसा निकाला भी जा सकता है। इस तरह से यह काफी सुविधाजनक है। (फाइल फोटो)
56
अगर आप बच्चों की शिक्षा के लिए चाइल्ड इन्श्योरेंस प्लान लेना चाहते हैं, तो इसे जल्दी ले लेना चाहिए। चाइल्ड प्लान की योजना बनाते समय एजुकेशन के बढ़ते खर्च को ध्यान में रखना जरूरी है। इसे ध्यान में रखकर ही योजना बनानी चाहिए, क्योंकि हर साल पढ़ाई का खर्च बढ़ता जा रहा है। (फाइल फोटो)
66
चाइल्ड एजुकेशन प्लान में निवेश करना अच्छा रहता है। चाइल्ड प्लान लेते समय यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उसमें लाइफ कवर जरूर शामिल हो। इससे किसी तरह की संकट की स्थिति में फायदा मिलता है। इससे बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहता है। (फाइल फोटो)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News