बिजनेस डेस्क। भारत में युवाओं को क्रेज कारोबार और स्टार्टअप की ओर तेजी से बढ़ रहा है। यह दुनियाभर में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। पहले नंबर पर अमरीका और दूसरे नंबर पर चीन है। हालांकि, मंदी और महंगाई के प्रभाव से कम हुई फंडिंग की परेशानी भारतीय स्टार्टअप सेक्टर पर भी आ रही है। ऐसे में स्टार्टअप सेक्टर में यूनिकॉर्न यानी जिनकी वैल्युएशन 1 अरब डॉलर या इससे अधिक है, वे अब भी फंडिंग के लिए मनपसंद विकल्प बने हुए हैं। ऐसे में निवेशक कॉकरोच स्टार्टअप में इन्वेस्ट को मौका दे रहे हैं और इसकी मांग बढ़ती जा रही है। आइए तस्वीरों के जरिए जानते हैं कि क्या है कॉकरोच स्टार्टअप और यह कैसे काम करता है।