जियो टीवी प्लस में क्या?
जियो टीवी प्लस में कंपनी ने नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी हॉटस्टार, सोनी लाइव, जी5, लायन्सगेट प्ले, जियो सिनेमा, शेमारू टॉप ग्लोबल ओटीटी प्लेटफॉर्म को एक साथ समेटा है। पहले इन अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग सब्स्क्रिप्शन और ऐप खोलना पड़ता था। लेकिन अब ये एक ही जगह मिलेंगी।