बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस महामारी और लाॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान रेहड़ी-पटरी पर और ठेले पर घूम-घूम कर सामान बेचने वालों को उठाना पड़ है। उनके सामने भुखमरी तक की नौबत आ गई है। बहुत कम पूंजी से कारोबार करने और रोज कमाने, रोज खाने वाले इन छोटे दुकानदारों को लॉकडाउन में सबसे ज्यादा मुसीबत का सामना करना पड़ा है। अभी भी उनकी गाड़ी पटरी पर नहीं आ पाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर केंद्र सरकार ने इन छोटे दुकानदारों की मदद के लिए एक लोन स्कीम शुरू की है। इसका नाम पीएम स्वनिधि योजना है। इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों को छोटी राशि का कर्ज दिया जाता है।