मुकेश और अनिल अंबानी की दोनों बहुओं में कौन है ज्यादा पढ़ी-लिखी, Shloka और Krisha करती हैं ये बिजनेस

बिजनेस डेस्क।  अनिल और टीना अंबानी की बड़ी बहू कृषा शाह अंबानी (Krisha Shah Ambani) की शादी ट्रेंडिंग में हैं। 20 फरवरी को उनकी अनिल अंबानी (Anil Ambani) के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी (Jai Anmol Ambani) के साथ शादी हुई। कृषा शाह सोशल वर्कर के साथ एंटरप्रेन्‍योर भी हैं। उनकी डिस्‍को नाम की खुद की डिजिटल मार्केट‍िंग कंपनी है। वहीं मेंटल हेल्‍थ अवेयरनेस को लेकर कैंपेन भी चला रही हैं। वहीं श्लोका मेहता मुकेश अंबानी की बड़ी बहू हैं,  कृषा के अनिल अंबानी परिवार की बड़ी बहू बनने के बाद दोनों के बीच कई बातों को लेकर कंपेयर किया जा रहा है। इस खबर में देखें श्लोका और कृषा (Shloka- Krisha) में से कौन ज्यादा पढ़ी- लिखी है, दोनों क्या बिजनेस संभालती हैं...

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2022 8:40 AM IST / Updated: Feb 21 2022, 02:20 PM IST

18
मुकेश और अनिल अंबानी की दोनों बहुओं में कौन है ज्यादा पढ़ी-लिखी, Shloka और  Krisha  करती हैं ये बिजनेस

कृषा शाह अंबानी के फैशन सेंस (Krisha Shah Fasion Sense) और स्‍टाइल स्‍टेटमेंट जबरदस्त है।  खूबसूरती में वो कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को मात देती हैं। कृषा ब्यूटी विथ ब्रेन का जबरदस्त कॉम्बीनेशन हैं। वे उच्च शिक्षित हैं। वे फैशन और स्‍टाइल के मामले में भी कि‍सी से कम नहीं है। कृषा शाह लंदन में यूके स्थित‍ आईटी कंपनी असेंचर में जॉब करती थी। भारत लौटने के बाद उन्‍होंने अपना कारोबार शुरू किया है।

28

कृषा शाह (Krisha Shah) बिजनेस वुमन के साथ ही साथ सोशल वर्कर भी हैं। वो अपने भाई मिशाल शाह के साथ DYSCO नाम की कंपनी चलाती हैं। कृषा Dysco की क्रिएटर और फाउंडर भी हैं। कृषा के पिता निकुंज शाह अब इस दुनिया में नहीं हैं। वो निकुंज ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे। वहीं कृशा की मां नीलम शाह फैशन डिजाइनर हैं। 

38

कृषा शाह ने  लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से सोशल पॉलिसी एंड डेवलपमेंट में मास्टर डिग्री भी पूरी की है। उनके पास कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल इकोनॉमी में ग्रेजुएट डिग्री भी है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यूके में ही उन्‍होंने दुनिया की बड़ी आईटी कंपन‍ियों में से एक असेंचर में नौकरी की। उसके बाद जब वो भारत आई तो उन्‍होंने खुद की कंपनी खोली। जो एक सोशल नेटवर्किंग कंपनी है।
 

 

 

48

इस कंपनी को शुरू करने में कृषा शाह ने काफी मेहनत की है। इस कंपनी का नाम  Dysco है। ये डिजिटल मार्केट‍िंग कंपनी है, जो "क्रिएटिव कॉलैबोरेशन, इंटेनशनल नेटवर्किंग और कंयूनिटी बिल्डिंग" (Creative Collaboration, International Networking and Community Building) का काम करती है। 

58

Dysco में आप किसी भी प्रोफेशनल को सर्च कर सकते हैं। यह सभी इंडस्‍ट्री और कारोबार के लोगों के लिए अपना काम दिखाने का प्‍लेटफॉर्म हैं। फ्रीलांसर, क्रिएटिव, उद्यमी, पेशेवर और शौकिया एक दूसरे को जोड़ने, सहयोग करने और खोजने के लिए डिस्को का उपयोग करते हैं।

 

68

वहीं मुकेश अंबानी की बहू और आकाश अंबानी की वाइफ श्लोका मेहता भी काफी हाइफ्रोफाइल फैमिली से संबंध रखती हैं। श्लोका, हीरा कारोबारी रसेल मेहता और मोना मेहता की पुत्री हैं।  रसेल मेहता दुनिया की नंबर वन डायमंड कंपनी रोजी ब्लू के मालिक हैं। आकाश और श्लोका की शादी 9 मार्च 2019 को हुई थी। 

78

आकाश और श्लोका की शुरुआती पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) से हुई है। साल  2009 में श्लोका मेहता ने स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद श्लोका ने लंदन स्कूल ऑफ इकोऩॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (London School of Economics and Political Science) से लॉ में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। 

88

वह बिजनेस के साथ सोशल वर्क भी करती हैं। श्लोका ने कनेक्ट फॉर (connect for) नाम की एक कंपनी लॉन्च की है। इसके जरिए वह देशभर में विभिन्न एनजीओ को हेल्प करती है। वे उन एनजीओ की मदद करती हैं जो  जरूरतमंदों को शिक्षा, भोजन  उपलब्ध  कराती हैं। 
ये भी पढ़ें-
ANMOL AND ANSHUL AMBANI के पास कार ही नहीं प्रायवेट जेट विमानों का भी है कलेक्शन, आकाश, ईशा से देखें रिश्ते
Tina Ambani की बहू बनने जा रहीं Krisha Shah, जानें अनिल अंबानी के बेटे संग कैसे शुरू हुई Love Story
यूके की नौकरी छोड़ कृषा शाह ने खोली खुद की कंपनी, जानिए क्‍या काम करती है टीना अंबानी की होने

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos