Post Office की इस स्कीम में जमा करें पैसे, हर महीने ऐसे बढ़ जाएगी आपकी कमाई

Published : Jun 22, 2020, 10:22 AM ISTUpdated : Jun 22, 2020, 04:51 PM IST

बिजनेस डेस्क। कोरोना वायरस महामारी के बीच लॉकडाउन की वजह से लोगों की इनकम पर काफी असर पड़ा है। रोजगार में कमी आई है। इसके साथ ही जो लोग निजी कंपनियों में काम करते हैं, उनकी सैलरी भी काटी जा रही है। सरकारी नौकरी करने वाले लोगों के भत्तों में भी कटौती की गई है। ऐसे में, अलग से इनकम के जरिए के बारे में सोचना जरूरी हो गया है। पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी बचत योजनाएं हैं, जिनमें मामूली निवेश कर अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है।

PREV
110
Post Office की इस स्कीम में जमा करें पैसे, हर महीने ऐसे बढ़ जाएगी आपकी कमाई

वैसे तो पोस्ट ऑफिस की कई बचत योजनाएं हैं, लेकिन कम रकम से निवेश की शुरुआत करने के लिए डाकघर मासिक आय योजना (MIS) सबसे बेहतर मानी जा रही है। इस स्कीम मे निवेश करने पर हर महीने एक बंधी-बंधाई इनकम हो सकती है।

210

कितना किया जा सकता है निवेश
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में सिंगल अकाउंट होल्डर एक बार में कम से कम 1000 से लेकर 4.5 लाख रुपए तक जमा कर सकता है। इस स्कीम में जॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा भी है। जॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं।

310

मेच्योरिटी पीरियड
इस स्कीम में मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का का है। अगर कोई मेच्योरिटी से पहले अकाउंट से पैसे निकालना चाहता है, तो उसे एक साल तक इंतजार करना होगा। अकाउंट खोलने के 12 महीने बाद ही पैसे निकाले जा सकते हैं। इसके लिए पेनल्टी भी देनी पड़ती है। 

410

कितनी है ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस की इस मंथली इनकम स्कीम में ब्याज दर सालाना 6.6 फीसदी है। यह ब्याज दर वरिष्ठ नागरिकों पर लागू नहीं होती। उनके लिए सीनियर सिटिजन सेविग्ंस स्कीम (SCSS) है।

510

हर महीने ले सकते भुगतान
इस योजना में निवेश करने वाले को रिटर्न का मासिक भुगतान किया जाता है। इस तरह, नियमित आमदनी के लिहाज से यह योजना काफी अच्छी है। जितना ज्यादा निवेश किया जाएगा, उसी के हिसाब से मासिक भुगतान मिलता है। 

610

कौन खोल सकता है अकाउंट
इस स्कीम में कोई भी वयस्क नागारिक अकाउंट खोल सकता है। जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है। नाबालिग और मानसिक रूप से कमजोर लोगों के नाम पर उनके अभिभावक खाता खोल सकते हैं।

710

किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत
अकाउंट खोलने के लिए अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भरना होगा। इसके साथ ही पासपोर्ट साइज की फोटो और पहचान पत्र के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी. ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी।

810

कैसे खोला जा सकता है अकाउंट
इस स्कीम में अकाउंट खोलने की ऑनलाइन सुविधा फिलहाल नहीं हैं। इसक लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा और जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ उसे जमा करना होगा। अकाउंट खोलते समय नॉमिनी का नाम देना भी जरूरी है। अकाउंट में कैश या चेक के जरिए पैसे जमा किए जा सकते हैं। 

910

टैक्स में लाभ
इस स्कीम में निवेश पर टैक्स में किसी तरह का कोई लाभ नहीं मिलता। वहीं, प्रति महीने जो ब्याज बनता है, उस पर टैक्स कटता है। ब्याज की जो रकम अकाउंट होल्डर को मिलती है, उस पर टीडीएस नहीं कटता है। डिपॉजिट पूरी तरह से टैक्स फ्री है। 

1010

सबसे बड़ी बात आमदनी के मुक़ाबले पैसे की बचत करना हैं। आप कितना कमाते हैं इससे ज्यादा मायने आप कितना बचत कराते हैं उसमें हैं। छोटी-छोटी बचत और निवेश से ही बड़ी पूंजी तैयार होती है। 

Recommended Stories