पंजाब नेशनल बैंक ने अपने App में दिया खास फीचर, मोबाइल से ही लॉक कर सकते हैं डेबिट कार्ड

बिजनेस डेस्क। आजकल ज्यादातर बैंक ऑनालइन काम-काज की सुविधा कस्टमर्स को देने के लिए मोबाइल ऐप (Mobile App) लॉन्च कर रहे हैं। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लेकर प्राइवेट बैंकों ने भी अपने ऐप लॉन्च किए हैं। इन ऐप्स के जरिए कस्टमर घर बैठे बैंक से जुड़े काम बहुत कम समय में पूरा कर सकते हैं। देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी अपना ऐप लॉन्च किया है। इसके ऐप का नाम PNBOne है। अब बैंक ने इस ऐप में एक नया फीचर जोड़ा है। इसके जरिए बैंक के कस्टमर अपने डेबिट कार्ड को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। इससे उन्हें ज्यादा सुरक्षा मिलती है।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2020 10:31 AM
17
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने App में दिया खास फीचर, मोबाइल से ही लॉक कर सकते हैं डेबिट कार्ड
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ट्वीट करके अपने ऐप में शुरू किए गए इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। पीएनबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि PNBOne ऐप के जरिए आप अपने एटीएम डेबिट कार्ड को ऑन और ऑफ कर सकते हैं। आप अपने कार्ड को यूज नहीं करने पर उसे ऑफ कर सकते हैं। ऐसा करने से बैंक खाते में रखा आपका पैसा सेफ रहेगा। (फाइल फोटो)
27
PNBOne ऐप के जरिए टेम्पररी तौर पर डेबिट कार्ड को लॉक किया जा सकता ह। PNBOne ऐप की दूसरी खासियत के बारे में जानने के लिए https://tinyurl.com/y8ygdjw4 पर विजिट किया जा सकता है। (फाइल फोटो)
37
PNBOne ऐप के जरिए टीडीएस फॉर्म 16 (TDS Form 16) जनरेट किया जा सकता है। इसके जरिए डुप्लिकेट चालान बनवाया जा सकता है। PNBOne ऐप से लॉग आउट करते समय फीडबैक का भी ऑप्शन दिखाई देता है। इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने डेबिट कार्ड का पिन सेट या रीसेट कर सकते हैं। (फाइल फोटो)
47
PNBOne ऐप में रजिस्टर करना बेहद आसान है। इसके लिए सबसे पहले ऐप में New User पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना अकाउंट नंबर और मोबाइल डालना होगा। फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। अब ओटीपी डाल कर प्रोसीड पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपने अकाउंट से लिंक्ड आधार कार्ड और पैन नंबर डालना होगा। अब आप अपनी लॉग इन आईडी और पासवर्ड सेट कर सकते हैं। इसके बाद रजिस्ट्रेशन का काम पूरा हो जाएगा। (फाइल फोटो)
57
PNBOne ऐप में लॉग इन आईडी और पासवर्ड सेट करते ही मोबाइल नंबर पर लॉग इन करने के लिए यूजर आईडी का मैसेज आ जाएगा। इसके बाद पेज के आखिर में लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपनी यूजर आईडी डाल कर एमपिन (MPIN) सेट कर सकते हैं। (फाइल फोटो)
67
PNBOne ऐप में एक ही जगह पर सभी तरह की बैंकिंग सुविधाएं हासिल की जा सकती है। इस ऐप के जरिए कहीं भी और कभी भी बैंकिंग से जुड़े सभी काम किए जा सकते हैं। यह हर समय उपलब्ध होता है। (फाइल फोटो)
77
सुरक्षा के लिहाज से भी यह ऐप काफी अच्छा है। इसमें एमपिन (MPIN) के साथ बायोमेट्रिक का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही कोई भी लेन-देन करने के लिए पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। बिना पासवर्ड के इस ऐप के जरिए कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया जा सकता। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos