दुनियाभर के अमीरों में चौथे नंबर पर एक भारतीय हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलाइंस इंडस्ट्रीस ने कोरोना संकट के बीच पीएम केयर फंड में 500 करोड़ रुपये दान दिए थे। इसके अलावा 5-5 करोड़ रुपये गुजरात और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए गए थे। इस साल उनकी संपत्ति में कुल 22 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है, जिसके चलते उनकी कुल संपत्ति 80.6 अरब डॉलर हो गई है।