सरकार दे रही है पढ़ाई का खर्च पूरा करने के लिए बिना गारंटी का लोन, जानें इस स्कीम के बारे में

बिजनेस डेस्क। कोरोना महमारी की वजह से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। हर तबके के लोगों की इनकम पर इससे असर पड़ा है। काफी लोगों की नौकरियां चली गई हैं। वहीं, जो लोग काम पर लगे हैं, उनकी सैलरी में भी कटौती हो रही है। जाहिर है, ऐसे हालात में स्टूडेंट्स को भी पढ़ाई के लिए पैसों की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस दिक्कत को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत स्टूडेंट्स को पढ़ाई का खर्च पूरा करने के लिए बिना गारंटी का लोन दिया जा रहा है। जानें इस योजना के बारे में।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2020 12:15 PM
110
सरकार दे रही है पढ़ाई का खर्च पूरा करने के लिए बिना गारंटी का लोन, जानें इस स्कीम के बारे में

मिल सकता है 126 तरह के लोन का फायदा
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना केंद्र सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत स्टूडेंट्स 13 बैंकों के 126 तरह के लोन का फायदा उठा सकते हैं।    
(फाइल फोटो)

210

भरना पड़ता है सिर्फ एक फॉर्म
इस योजना का लाभ लेने के लिए स्टूडेंट्स को सिर्फ एक ही फॉर्म भरना पड़ता है। इस योजना की शुरुआत के बाद अब स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए पैसों की दिक्क्त नहीं होगी। 

310

योजना के पोर्टल पर मिलेगा फॉर्म
जो स्टूडेंट इस योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं, उन्हें इसके पोर्टल पर उपलब्ध कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म (CAF) को भरना होगा। इस योजना के लिए पोर्टल से जुड़े 13 बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, आईडीबीआई बैंक और बैंक ऑफ इंडिया भी शामिल है। 

410

अलग-अलग है ब्याज दर
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी स्कीम के तहत स्टूडेंट्स योजना में शामिल किसी भी बैंक से लोन ले सकते हैं, लेकिन उन्हें एक ही फॉर्म भरना होगा। सभी बैंकों की ब्याज दरें अलग-अलग हैं। 
(फाइल फोटो)

510

कैसे मिलेगा लोन
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी स्कीम के तहत लोन लेने के लिए स्टूडेंट्स को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/ पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर ईमेल आईडी और पासवर्ड मिलेगा। 
(फाइल फोटो)
 

610

लॉगइन कर भरना होगा फॉर्म
ईमेल आईडी और पासवर्ड के जरिए पहले आपको लॉगइन करना होगा। इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए कॉमन एजुकेशन लोन फॉर्म को भरना होगा। लोन के लिए आवेदन करते समय आपसे कुछ जरूरी जानकारियां मांगी जाएंगी। इसे भरने के बाद लोन मंजूर किए जाने की प्रॉसेस शुरू हो जाएगी।
(फाइल फोटो)

710

गांरटी और उससे जुड़े नियम
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के तहत 4 लाख रुपए तक के लोन पर किसी तरह की कोई सिक्योरिटी जमा नहीं करनी होती है। इसका मतलब है कि यह लोन आपको बिना किसी गांरटी के मिल जाता है। यह लोन स्टूडेंट को उसके पेरेंट्स के साथ जॉइंटली मिलता है।
(फाइल फोटो)

810

कब पड़ती है गारंटर की जरूरत
अगर आप 4 लाख रुपए से ज्यादा और 6.5 लाख रुपए तक का एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए किसी को गारंटर बनाना होगा। 4 लाख रुपए से ज्यादा का लोन गारंटर के बिना नहीं मिलता। 
(फाइल फोटो)

910

पैसा चुकाने के लिए कितना मिलता है समय
इस योजना के तहत 6.5 लाख रुपए से भी ज्यादा का लोन लिया जा सकता है, लेकिन तब कोई संपत्ति गिरवी रखनी पड़ती है। योजना के तहत बैंक पैसा चुकाने के लिए कोर्स पूरा होने के बाद 5 से 7 साल का समय देता है। अगर लोन नहीं चुकाया गया तो स्टूडेंट के साथ उसके माता-पिता को भी डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाता है।  
(फाइल फोटो)
 

1010

क्या डॉक्युमेंट्स हैं जरूरी
लोन लेने के लिए एप्लिकेशन फॉर्म के साथ एक आईडी प्रूफ, आवास प्रमाण पत्र, आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो, माता-पिता का आय प्रमाण पत्र, 10वीं और 12वी की मार्कशीट की कॉपी और एडिशन के लेटर के साथ खर्च के विवरण की कॉपी जमा करनी होती है। 
(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos