यहां लगाएंगे पैसा तो मिलेगा काफी मुनाफा, जानें किन कंपनियों में मिल रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न

बिजनेस डेस्क। जो लोग निवेश पर ज्यादा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं, वे शेयर बाजार में हाथ जरूर आजमाते हैं। शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट में रिस्क भी होता है, लेकिन ज्यादा मुनाफे के लिए रिस्क लेना पड़ता है। बिना रिस्क वाला निवेश बैंकों और पोस्ट ऑफिस की बचत और दूसरी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स में किया जा सकता है, लेकिन इनमें बहुत ज्यादा रिटर्न हासिल नहीं होता। भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा है, लेकिन अभी भी कुछ शेयर ऐसे हैं, जिनमें निवेश करने पर बेहतर रिटर्न मिल सकता है। जानें इसके बारे में क्या कहते हैं निवेश सलाहकार। 
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2020 5:09 AM IST
16
यहां लगाएंगे पैसा तो मिलेगा काफी मुनाफा, जानें किन कंपनियों में मिल रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न

कार्बोरंडम यूनिवर्सल के शेयर
ब्रोकरेज हाउस ने कार्बेरंडम यूनिवर्सल के शेयर को भी 321 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। इनका मानना है कि इसमें निवेशकों को काफी फायदा हो सकता है। 
(फाइल फोटो)

26

एसबीआई कार्ड्स
आनंद राठी और एसएमसी ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने  निवेशकों को एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विेसेस के शेयर में निवेश करने की सलाह दी है। इन्होंने 1,021 रुपए के लक्ष्य पर इसके शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसका बिजनेस काफी अच्छा है। साथ ही, देश में इसका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क काफी बड़ा है। पिछले 5 साल में इसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है।
(फाइल फोटो)

36

कार्बोरंडम मैनेजमेंट का लक्ष्य
कार्बोरंडम के मैनेजमेंट के लक्ष्य को लेकर ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि यह शेयर अच्छा कारोबार करेगा। इसके लिए कुछ इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन इसमें निवेशकों को फायदा जरूर मिलेगा। 
(फाइल फोटो)

46

पीएनसी इंफ्राटेक
इसी ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को पीएनसी इंफ्राटेक के शेयर 205 रुपए में खरीदने की सलाह दी है। यह इंफ्रा सेक्टर की कंपनी है। इस कंपनी की बैलेंस शीट काफी अच्छी है। माना जा रहा है कि आगे चल कर यह शेयरों में बेहतर रिटर्न देगी। आने वाले समय में इसमें पॉजिटिव कैश फ्लो दिख सकता है।
(फाइल फोटो)

 

56

अल्केम लैब का शेयर खरीदने की सलाह
एसएमसी ग्लोबल ने अल्केम लेबोरेटरीज के शेयर को 3,270 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है।  एसएमसी ग्लोबल का मानना है कि इसमें 17 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। फिलहाल यह शेयर 2,803 रुपए पर है। यह बड़ी फार्मा कंपनी है और वर्ल्ड लेवल पर ऑपरेट करती है। इसके मैनेजमेंट ने ग्राॉस मार्जिन में 60 फीसदी से ज्यादा का गाइडेंस दिया है। 
(फाइल फोटो)

66

एनएचपीसी में 18 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
निवेश सलाहकारों का मानना है कि एनएचपीसी के शेयर खरीदने पर भी काफी फायदा हो सकता है। इसके शेयर 25 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी गई है। फिलहाल, यह शेयर 21.35 रुपए पर है और इसमें 18 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है। यह इलेक्ट्रिक पावर जनरेशन कंपनी है। इसके साथ ही यह कॉन्ट्रैक्ट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और कन्सल्टेंसी सेक्टर में भी काम करती है। यह सरकारी कंपनी है।(फाइल फोटो)   

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos