12 सामान किए गए हैं तैयार
राष्ट्रीय कामधेनु आयोग (RKA) के अध्यक्ष डॉ. वल्लभभाई कथीरिया का कहना है कि 'कामधेनु दीपावली अभियान' से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर गौमाया गणेश अभियान चलाया गया था। इस अभियान के दौरान गाय का गोबर मिलाकर मूर्तियां तैयार की गईं थीं। इस अभियान के सफल होने के बाद अब दीपावाली के लिए तैयारी की गई है। दीवाली के लिए दीये, मोमबत्ती, धूपबत्ती, अगरबत्ती, शुभ-लाभ, स्वस्तिक, समरणी, हार्डबोर्ड, वॉल-पीस, पेपर-वेट, हवन सामग्री, भगवान लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां बनाई गई हैं। उनका कहना है कि इस अभियान से पंचगव्य उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा।
(फाइल फोटो)