कब तक करना होता है निवेश
इस पॉलिसी में रोज 29 रुपए जमा करने पर 3 लाख 97 हजार रुपए मिल सकते हैं। यह एक टर्म पॉलिसी है। अगर 31 साल की उम्र में किसी ने इस पॉलिसी में 20 साल के टर्म के लिए निवेश करना शुरू किया तो डबल एक्सीडेंट बेनिफिट 3 लाख रुपए, सम एश्योर्ड 3 लाख रुपए, डेथ सम एश्योर्ड 3 लाख 30 हजार रुपए और बेसिक सम एश्योर्ड 3 लाख रुपए होगा।