Post Office की इस स्कीम में 10 साल में ही पैसा हो जाता है दोगुना, जानें इसकी खासियत

Published : Oct 31, 2020, 09:17 AM ISTUpdated : Oct 31, 2020, 09:21 AM IST

बिजनेस डेस्क। आजकल बैंकों की ज्यादातर बचत योजनाओं में बहुत कम इंटरेस्ट मिल रहा है। इसलिए उनमें पैसा लगाने से ज्यादा फायदा नहीं होता। वहीं, पोस्ट ऑफिस (Post Office) की कई स्कीम ऐसी हैं, जिनमें पैसा लगाने से ज्यादा फायदा होता है। पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में पैसा लगाना  सुरक्षित भी होता है। यहां पैसा डूब नहीं सकता, क्योंकि इस पर सरकार की सॉवरेन गारंटी मिलती है। पोस्ट ऑफिस की एक योजना ऐसी है, जिसमें निवेश कर सिर्फ 10 साल में ही पैसा दोगुना किया जा सकता है। यह योजना बेहद अच्छी है। आज के समय में शायद ही कोई दूसरी योजना हो, जिसमें निवेश पर इतना ज्यादा रिटर्न मिलता हो। जानें इस योजना के बारे में। (फाइल फोटो)

PREV
17
Post Office की इस स्कीम में 10 साल में ही पैसा हो जाता है दोगुना, जानें इसकी खासियत

क्या है यह योजना
पोस्ट ऑफिस की इस योजना का नाम किसान विकास पत्र (KVP) है। इस योजना के लिए ब्याज की दर और निवेश के दोगुने होने की अवधि सरकार द्वारा तिमाही आधार पर तय की जाती है। इंडिया पोस्ट (India Post) की वेबसाइट के मुताबिक, किसान विकास पत्र में मेच्योरिटी अवधि 124 महीने है। इसका मतलब है कि इस योजना में निवेश किया गया पैसा 124 महीने यानी 10 साल और 4 महीने में दोगुना हो जाएगा।
(फाइल फोटो)
 

27

कौन कर सकता है निवेश
18 साल या इससे ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति किसान विकास पत्र (KVP) में निवेश कर सकता है। इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा जॉइंट अकाउंट खोलने की भी सुविधा है। वहीं, इस योजना में नाबालिगों के लिए भी अकाउंट खोला जा सकता है, जिसकी देख-रेख अभिभावक को करनी होती है। यह योजना हिंदू अविभाजित परिवार यानी (HUF) या  नॉन रेजिडेंट इंडियन (NRI) को छोड़ कर ट्रस्ट के लिए भी लागू है। किसान विकास पत्र में 1000 रुपए, 5000 रुपए, 10,000 रुपए और 50,000 रुपए तक के सर्टिफिकेट मिलते हैं।
(फाइल फोटो)
 

37

क्या है ब्याज दर
किसान विकास पत्र (KVP) के लिए वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही यानी 30 सितंबर तक इसकी ब्याज दर 6.9 फीसदी निर्धारित की गई है। इससे इस योजना में किया गया निवेश 124 महीने में दोगुना हो जाएगा। अगर कोई एकमुश्त इसमें 1 लाख रुपए का निवेश करता है, तो उसे मेच्योरिटी पर 2 लाख रुपए मिलेंगे। 
(फाइल फोटो)
 

47

ढाई साल में भी निकाल सकते हैं पैसा
इस योजना में निवेश करने के बाद जरूरत पड़ने पर ढाई साल में भी पैसा निकाला जा सकता है। किसान विकास पत्र (KVP) को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में भी ट्रांसफर किया जा सकता है। इस स्कीम में नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है। 
(फाइल फोटो)

57

निवेश की नहीं है कोई सीमा
किसान विकास पत्र (KVP) में निवेश की कोई सीमा नहीं है। इसलिए इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का भी खतरा है। इसे देखते हुए साल 2014 में 50 हजार रुपए से ज्यादा के निवेश पर सरकार ने पैन कार्ड (PAN Card) अनिवार्य कर दिया था। 
(फाइल फोटो)

67

देना होगा इनकम प्रूफ
किसान विकास पत्र (KVP) में अगर कोई 10 लाख रुपए या इससे ज्यादा का निवेश करता है, तो उसे इनकम का प्रूफ भी देना होगा। इसमें इनकम टैक्स रिटर्न, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट और पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड देना होता है। 
(फाइल फोटो)
 

77

कैसे खरीद सकते हैं किसान विकास पत्र
इसे कोई भी अपने लिए या खुद पर आश्रित नाबालिग बच्चों के लिए खरीद सकता है। इसमें जॉइंट अकाउंट दो तरह के होते हैं। जॉइंट अकाउंट A सर्टिफिकेट में दोनों अकाउंट होल्डर्स को भुगतान होता है या जो जीवित हो उसे भुगतान होता है। वहीं, जॉइंट B अकाउंट सर्टिफिकेट में किसी एक खाताधारी को ही भुगतान होता है। 
(फाइल फोटो)

Recommended Stories