कौन कर सकता है निवेश
18 साल या इससे ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति किसान विकास पत्र (KVP) में निवेश कर सकता है। इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा जॉइंट अकाउंट खोलने की भी सुविधा है। वहीं, इस योजना में नाबालिगों के लिए भी अकाउंट खोला जा सकता है, जिसकी देख-रेख अभिभावक को करनी होती है। यह योजना हिंदू अविभाजित परिवार यानी (HUF) या नॉन रेजिडेंट इंडियन (NRI) को छोड़ कर ट्रस्ट के लिए भी लागू है। किसान विकास पत्र में 1000 रुपए, 5000 रुपए, 10,000 रुपए और 50,000 रुपए तक के सर्टिफिकेट मिलते हैं।
(फाइल फोटो)