बिजनेस डेस्क। आजकल बैंकों की ज्यादातर बचत योजनाओं में बहुत कम इंटरेस्ट मिल रहा है। इसलिए उनमें पैसा लगाने से ज्यादा फायदा नहीं होता। वहीं, पोस्ट ऑफिस (Post Office) की कई स्कीम ऐसी हैं, जिनमें पैसा लगाने से ज्यादा फायदा होता है। पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में पैसा लगाना सुरक्षित भी होता है। यहां पैसा डूब नहीं सकता, क्योंकि इस पर सरकार की सॉवरेन गारंटी मिलती है। पोस्ट ऑफिस की एक योजना ऐसी है, जिसमें निवेश कर सिर्फ 10 साल में ही पैसा दोगुना किया जा सकता है। यह योजना बेहद अच्छी है। आज के समय में शायद ही कोई दूसरी योजना हो, जिसमें निवेश पर इतना ज्यादा रिटर्न मिलता हो। जानें इस योजना के बारे में।
(फाइल फोटो)