जवाब: ये सवाल एक इंटरव्यू में कैंडिडेट से पूछा गया था उसे पहले तो सवाल पर हैरानी हुई और शर्मिंदगी भी। पर उसने समझदारी से जवाब दिया- जी नहीं किन्नर को महिलाओं की तरह पीरियड्स नहीं होते, क्योंकि उनके शरीर में महिलाओं की तरह मासिक धर्म चक्र, गर्भाशय, अंडाशय, फेलोपियन ट्यूब या किसी अनुवांशिक महिला के प्रजनन अंग नहीं होते हैं।