करियर डेस्क. IAS Interview Questions: दोस्तों, आज 15 अगस्त को पूरा देश 74वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2020) के जश्न में डूबा हुआ है। भारत समय के साथ आगे बढ़ रहा है हम शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान, कला, डिफेंस, अंतरिक्ष, रिसर्च आदि सभी क्षेत्रों में बेहतर कर रहे हैं। देश की आजादी के इस पावन पर्व पर हम सभी देशभक्ति की भावना से भर उठते हैं। ऐसे में भारत माता और देशवासियों के लिए कुछ कर गुजरने के इरादें जाग उठते हैं। बहुत से बच्चे इसी जुनून के कारण सिविल सर्विस और आर्मी में जाते हैं। सिविल सर्विस (Civil Services) में जाकर वो IAS, IPS, IRS, IFS के रूप में देश के राजदूत बनकर काम करते हैं। पर अफसर बनना आसान नहीं होता।
आईएए (IAS) या आईपीएस (IPS) बनने के लिए सिर्फ यूपीएससी परीक्षा पास करना ही जरूरी नहीं बल्कि प्री (UPSC Prelims Exam ) , मेन्स परीक्षा (UPSC Mains Exam) पास करने के बाद सबसे बड़ी लड़ाई एक कैंडिडेट को इंटरव्यू (IAS Interview) में ही लड़नी होती है। इस इंटरव्यू में आपसे कैसे भी घुमा-फिराकर सवाल पूछे जा सकते हैं। कैंडिडेट की मनोस्थिति और समझदारी परखने के लिए ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल किसी भी कैंडिडेट का सिर घुमा देते हैं।
इसलिए हम आपको इंटरव्यू के कुछ कठिन सवाल बता रहे हैं जिनके जवाब सोचने आपके पसीने छूट जाएंगे-