करियर डेस्क. IAS Success Story Manoj Kumar Rai: दोस्तों अफसरों का रुतबा भले आपको चकाचौंध से भरा लगता हो लेकिन वो होते देश और समाज के लिए एक सच्चे सेवक ही हैं। सरकार और समाज के वंचित तबके के बीच बड़ी खाई को पाटने का काम एक ईमानदार अफसर करता है। ऐसे में अगर वो खुद वंचित परिवार या क्षेत्र से आता हो तो उसे सुविधाओं का अभाव और गरीबी में जीवन की मुश्किलें बेहतर मालूम होती हैं। सड़क पर रेहड़ी लगाने वाले एक शख्स ने जब यूपीएससी (UPSC) पास की तो लोग हक्के-बक्के रह गए। आज हम आपको ऐसे एक शख्स की कहानी सुनाने जा रहे हैं जिसने गरीबी को मुंह चिढ़ाकर अफसर बनकर दिखा दिया। इस शख्स की संघर्ष भरी कहानी देश के सैकड़ों युवाओं के लिए आइना है कि मेहनत के आगे सफलता खुद झुक जाती है।
आइए जानते हैं रेहड़ी पर अंडे बेचने वाले से अफसर बने मनोज कुमार रॉय (IAS Manoj Kumar Rai) की कहानी....