करियर डेस्क. IAS Interview Questions: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्जाम 2019 के रिजल्ट के बाद देश को और बड़े अफसर मिले। प्रदीप सिंह, प्रतिभा वर्मा, नादिया बेग, विशाखा यादव, जतिन किशोर जैसे कैंडिडेट्स ने टॉप करके इतिहास रच दिया। अफसर बने कैंडिडेट्स ने अपने इंटरव्यू के अनुभव भी साझा किए। सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में पास उम्मीदवारों के इंटरव्यू (UPSC Civil Services Interview 2020) होते हैं इसके बाद ही वो अफसर बन पाते हैं। इस साल बहुत से कैंडिडेट्स के लिए इंटरव्यू के सवाल काफी मुश्किल रहे क्योंकि ये सवाल कोरोना बीमारी, कानपुर एनकाउंटर के बारे में थे। कुछ सवाल काफी दिलचस्प और टेड़े-मेड़े भी थे। किसी से गाय के कॉलेज में घूमने को लेकर सवाल पूछा गया तो किसी से कोरोना को कंट्रोल करने को लेकर तो किसी से पुलिस की एनकाउंटर कार्रवाई को लेकर। बहरहाल यूपीएससी की परीक्षा का अपना ही एक अलग भौकाल होता है। इसके इंटरव्यू के सवाल हमेशा चर्चा में रहते हैं। आईएएस इंटरव्यू (UPSC Interview) में आपकी पर्सनैलिटी, कम्युनिकेशन स्किल, चाल-ढाल (बॉडी लैंगवेज) और फैसला लेने की काबिलियत के साथ कई और चीजों के आधार पर आपका चुनाव किया जाता है।
ऐसे में हम आपको इंटरव्यू के कुछ खतरनाक सवाल बता रहे हैं। ये सवाल आपके पसीने छुड़ा देंगे लेकिन जवाब देख आपको मजा आ जाएगा-