युवा शक्ति की मिसाल हैं देश के ये सबसे युवा IAS-IPS, एक ने 21 साल की उम्र में पाया अफसर जैसा वरिष्ठ पद

करियर डेस्क. Youngest IAS-IPS officer: पूरी दुनिया में आज 12 अगस्त को युवा शक्ति को सलाम करने और उनको सही दिशा-दृष्टि के दिखाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2020 (International Youth Day 2020) मनाया जा रहा है।  भारत सबसे अधिक युवा शक्ति वाला देश है। पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी भारत में पाई जाती है इस वजह से भारत नंबर वन पर है। इस मौके पर हम आपको देश के सबसे युवा अफसरों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने बेहद कम उम्र में अफसर की कुर्सी पाई। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 12, 2020 7:37 AM IST / Updated: Aug 12 2020, 01:30 PM IST

19
युवा शक्ति की मिसाल हैं देश के ये सबसे युवा IAS-IPS, एक ने 21 साल की उम्र में पाया अफसर जैसा वरिष्ठ पद

इन योद्धाओं ने अफसर के पद को किसी वरिष्ठ की बपौती माने जाने वाली अवधारणा को भी तोड़ा है। एक समय था जब यूपीएससी की तैयारी करते करते थक जाते थे। बहुतों के साथ ये कहानी आज भी लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में भी बड़ी से बड़ी कामयाबी हासिल इतिहास रच दिए हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे आईएएस ऑफिसर के बारे में जो देश के सबसे युवा आईएएस अफसर हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से- 

29

अंसार अहमद शेख।

 

अंसार अहमद शेख ऐसे ही एक शख्स हैं, जिन्‍होंने मात्र 21 साल की उम्र में ये परीक्षा पास की हैं। ये भारत के सबसे युवा आईएएस ऑफिसर हैं। शेख ने देश की प्रतिष्ठित यूपीएससी की परीक्षा में 371वीं रैंक हासिल की। उनकी इस कामयाबी ने सभी को हैरत में ड़ाल दिया था। अंसार के पिता ऑटो रिक्शा चलाते थे और मां खेती में मजदूरी करती थी। अंसार को मुस्लिम होने के कारण भेदभाव का भी सामना करना पड़ा। पर उन्होंने कड़ी मेहनत से मुकाम हासिल किया और आज देशसेवा में अपना योगदान दे रहे हैं। 

39

वैभव गोंडाने 

 

पुणे, महाराष्ट्र के वैभव गोंडाने भी युवा अफसरों की लिस्ट में शामिल हैं। मात्र 22 साल की उम्र में यूपीएससी जैसी परीक्षा को पहले ही अटेम्पट में पास कर वैभव ने इतिहास रचा था। उन्होंने अॉल इंडिया 25वीं रैंक हासिल की थी।  वैभव स्ट्रांगली मानते हैं कि इस क्षेत्र में जाने के पीछे का आपका मोटिवेशन क्या है, यह बहुत महत्व रखता है। अगर आप सच में देश के लिए, समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं तो यह क्षेत्र आपके लिए बेस्ट है लेकिन अगर केवल आईएएस पद के रुतबे, गाड़ी, बंगले के लिए इस क्षेत्र में आना चाहेंगे तो ऐसा मोटिवेशन बहुत दिन नहीं चलता। 

49

टीना डाबी 

 

2015 की टॉपर टीना डाबी ने 20 साल की उम्र में ग्रेजुएशन के बाद दो साल तैयारी के बाद 22 साल उम्र में आईएएस परीक्षा टॉप की। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया था। वह बताती हैं कि उनकी मां ने टेलिकॉम डिपार्टमेंट में लंबी नौकरी के बाद सिर्फ इसलिए वीआरएस ले लिया ताकि टीना को पढ़ा सकें। टीना सबसे चर्चित अफसरों में की लिस्ट में भी शामिल हैं। 

59

रोमन सैनी 

 

रोमन सैनी दूसरे सबसे कम उम्र में आईएएस बनने वाले युवा हैं। रोमन ने इस परीक्षा को महज 22 साल की उम्र में क्रैक कर लिया था। उन्‍होंने ऑल इंडिया में 18वीं रैंक हासिल की थी। रोमन ने पहली डॉक्टर की डिग्री हासिल की थी वो इसमें भई बेहतर कर रहे थे। हालांकि अफसर बनने के बाद वो युवाओं के ऐसे रोल मॉडल बने कि उन्होंने दूसरे का भविष्य संवारने अपनी नौकरी छोड़ दी। आज वो Unacadmy नाम की संस्था चलाते हैं और लाखों बच्चों को यूपीएससी सहित कई एग्जाम की तैयारी के लिए अॉनलाइन पढ़ रहे हैं। 

69

स्वाति मीणा नाइक

 

आपको बता दें कि स्वाति मीणा 22 साल की थीं, जब उन्‍होंने यह एग्‍जाम पास किया था। स्वाति ने  260 वीं  रैक में सफलता पाई थी।  स्वाति मीणा ने यूपीएसी की एग्जाम को पास करने से पहले 2005 में पेट्रोल पम्प शुरू किया था। फैमेली ने इस काम को मुश्किल बताया और कुछ आपरेटर्स ने स्वाति मीणा रोकने के लिए साजिश करते हुए कुछ शराबी ड्राइवरों को भेजने लगे लेकिन स्वाति ने हर नहीं मानी। उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र शुरू करके 100 ड्राइवर की शराब छुड़वाई थी।

79

हसन सफीन

 

जब युवा IPS अफसर की बात की जाए तो सबसे पहले हसीन सफीन का नाम आथा है। सफीन ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2018 का एटेम्पट दिया और 570 रैंक हासिल कर भारत के सबसे युवा आईपीएस अफसर बने। लेकिन आईपीएस बनने तक का सफर हसन के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा। आर्थिक तंगी, सुविधाओं की कमी और बिना मार्गदर्शन के हसन ने हर मुश्किल को पार करते हए अपना सपना पूरा किया।  हसन का बचपन काफी संघर्षपूर्ण रहा है।

 

उनके माता पिता डायमंड की एक यूनिट में हीरा तराशने का काम करते थे। लेकिन कुछ समय बाद नौकरी छूट जाने के कारण परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हसन बताते है की उनकी माँ सुबह 6 बजे उठकर 20 से 200 kg तक रोटियां बनाती थी। ठंडी के मौसम में उनके माता पिता चाय और अंडे का ठेला लगाया करते थे। लेकिन उनके माता पिता ने उनके आईपीएस बनने के सपने को हमेशा सपोर्ट किया और कभी कोई कमी महसूस नहीं होने दी। 
 

89

अमृतेश औरंगाबादकर

 

अमृतेश ने साल 2011 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी और दसवीं रैंक हासिल की थी। पुणे से ताल्‍लुक रखने वाले अमृतेश ने 22 साल की उम्र में इस परीक्षा में सफलता हासिल की थी। साल 2012 बैच के गुजरात कैडर के IAS अधिकारी है। 

99

नादिया बेग

 

कश्मीर के कुपवाड़ा जिले की 23 साल की नादिया बेग ने संघ लोक सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की। यूपीएससी 2019 के रिजल्ट घोषित होते ही नादिया सभी जगह छा गई थीं। नादिया ने इस परीक्षा में 350वीं रैंक हासिल की। ​​नादिया बेग के माता-पिता सरकारी शिक्षक हैं। नादिया जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) स्नातक हैं। नादिया ने कहा कि, उन्होंने जी-जान से की गई मेहनत से ये सफलता हासिल की। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos