करियर डेस्क. SP vs SI SP Power, Salary and Facilities: पुलिस और पुलिस की वर्दी को लेकर देश के लोगों में डर, सुरक्षा के साथ-साथ सम्मान की भावना भी होती है। परिवार के किसी सदस्य का पुलिस सेवा में होना रौब झाड़ने की बात हो जाता है। पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है। पुलिस की वर्दी और नौकरी को लेकर युवाओं में एक अलग तरह का ही क्रेज होता है। वर्दी सभी को आकर्षित करती है। पर पुलिस में होने वाले पदों की अपनी एक अलग पहचान और भूमिका होती है। उनकी वर्दी और वर्दी पर लगने वाले स्टार उनके पद और पहचान को दर्शाते हैं। सैलरी भी पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। सिपाही की सैलरी से लेकर एक आईपीएस ऑफिसर की सैलरी, उसके अनुभव और वेतन आयोग के आधार पर निर्भर की जाती है। इसलिए हम आपको आज पुलिस के दो सबसे ज्यादा चर्चित पदों के बारे में बता रहे हैं।
आइए जानते हैं- एसआई (SI) यानी सब इंस्पेक्टर (sub inspector) और एसपी (SP) यानी सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस ((Superintendent of police) की क्या भूमिका होती है? कितनी सैलरी होती है? दोनों की वर्दियों में क्या अंतर है?