करियर डेस्क. दोस्तों, यूपीएएससी की सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) देश की सबसे प्रतिष्ठित और मुश्किल परीक्षा है। इसके लिखित और इंटरव्यू परीक्षा पास करने में लोगों को कई साल लग जाते हैं। इसे पास करने वाले कैंडिडेट को परीक्षा के अलावा यूपीएससी का इंटरव्यू क्लियर करना होता है। यूपीएससी पर्सनैलिटी टेस्ट (UPSC Personality Test) को पास करके ही कोई भी स्टूटेंड या कैंडिडेट आईएएस अफसर (IAS Officer) बन पाता है। कई कैंडिडेट इंटरव्यू में सही जवाब न दे पाने के कारण फेल हो जाते हैं। आईएएस इंटरव्यू में पर्सनैलिटी परखने और तर्कशक्ति देखने के लिए पहेली जैसे घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे अजब-गजब सवालों के जवाब भी टेड़े-मेढ़े होते हैं। आज हम आपको IAS इंटरव्यू के मजेदार सवाल बता रहे हैं।