ऐसे करें निबंध लेखन की तैयारी की शुरुआत –
एकं इंटरव्यू में अमित कहते हैं कि उनसे अक्सर कैंडिडेट्स पूछते हैं कि ऐस्से की परीक्षा की तैयारी शुरू करने का सही समय क्या होता है। इसका जवाब है कि मेन्स परीक्षा के डेढ़ महीने पहले से आप निबंध पेपर की तैयारी आरंभ कर सकते हैं। दरअसल निबंध का पेपर जीएस वन, टू, थ्री और फोर से कोरिलेटेड होता है। इसी के फैक्ट्स आपको निबंध के पेपर में भी डालने होते हैं। इसलिए जब इन पेपरों की तैयारी पूरी हो जाए तभी निबंध की तैयारी शुरू करें। लिखने का तरीका वही सेम होता है इंट्रोडक्शन, बॉडी और कॉन्क्लूजन। इसी के अनुसार अपना आंसर फ्रेम करें।