करियर डेस्क. UPSC Essay Writing Tips By IAS Topper Amit Kumar: दोस्तों यूपीएससी सिविल सर्विस की मुख्य परीक्षा (UPSC Civil services mains exam 2020) की तैयारी में आपकी मदद के लिए हम जरूरी टिप्स लेकर आए हैं। ये टिप्स UPSC 2018 में टॉप करने वाले बिहार के अमित कुमार ने साझा किए हैं। IAS अमित ने 91वीं रैंक के साथ टॉप किया था। अमित ने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की। पहले अटेम्पट में वे सेलेक्ट नहीं हुए पर दूसरे अटेम्पट में उन्होंने टॉप किया। अमित मानते हैं कि इस परीक्षा में अच्छी रैंक लाने के लिए ऐस्से पेपर का बहुत अधिक महत्व होता है। वे मानते हैं कि इस पेपर में एक्सट्रा एफर्ट डालकर आप अपनी रैंक इम्प्रूव कर सकते हैं। आइए जानते हैं अमित से इस पेपर में अच्छा स्कोर करने के टिप्स-