करियर डेस्क. UPSC Civil Services Exam Tips/ IAS Success Tips: दोस्तों, IAS-IPS अफसरों का रूतबा देख बहुत लोग सपना देखते हैं कि वो भी अधिकारी बनें। इसके लिए सैकड़ों युवा सालभर तैयारी में जुटे रहते हैं। एक अधिकारी की पावर और पर्सनैलिटी सबको प्रभावित करती हैं। लेकिन इस परीक्षा में पास होने कॉन्फिडेंस ही नहीं बल्कि सच्ची लगन और मेहनत काम आती है। हवा-हवाई सपने देख आप UPSC की सिविल सेवा परीक्षा पास नहीं कर सकते। इस साल की यूपीएससी CSE परीक्षा का प्री एग्जाम का रिजल्ट घोषित हो चुका है। सफल हुए कैंडिडेट्स को अब जनवरी 2021 में होने वाली मेन्स परीक्षा देनी है। इसलिए हम कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा को क्रैक करने के कुछ काम के टिप्स लेकर आए हैं। ये टिप्स आपको मेन्स पेपर के दो पेपर निबंध (EssaY) और एथिक्स (Ethics) में मदद करेंगे-