पति को पीटने वाली औरत के खिलाफ क्या कार्रवाई करोगे? आपके होश ठिकाने लगा देंगे IAS इंटरव्यू के ऐसे सवाल

करियर डेस्क. IAS Interview questions: दोस्तों, आज हम आईएएस इंटरव्यू (IAS interview) में पूछे जाने वाले कुछ ऐसे प्रश्नों के जवाब लेकर आए हैं जो कि ट्रिकी होने के साथ-साथ मजेदार भी है। जिसे जानकर आप को मजा भी आएगा और जानकारी भी मिलेगी। ये ट्रिकी सवाल ज्यादातर इंटरव्यू में आपके दिमाग की जांच के लिए पूछे जाते हैं। देश में हर साल लाखों बच्चे यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करते हैं। तो लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्‍यू की तैयारी करते रहें। यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा के साथ इंटरव्यू भी काफी टफ होता है। इसमें उम्‍मीदवारों का आईक्‍यू चेक करने के लिए कई बार ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं। इसलिए अपने जनरल नॉलेज को और शॉर्प करने के लिए आप भी इन सवालों के जवाबों को जरूर जान लें-

Asianet News Hindi | Published : Dec 12, 2020 7:13 AM IST

112
पति को पीटने वाली औरत के खिलाफ क्या कार्रवाई करोगे? आपके होश ठिकाने लगा देंगे IAS इंटरव्यू के ऐसे सवाल

जवाब: अंडा

212

जवाब: सबसे पहले पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है मालगाड़ी या सवारी गाड़ी उसके बाद एक्शन लिया जाएगा।

312

जवाब: पांच क्योंकि दो ने सिर्फ उड़ने का फैसला किया लेकिन उड़े नहीं।

412

जवाब: अरब वैज्ञानिक अबुलकोसिस ने सबसे पहले 9वीं ईसवी में ठोस लिपस्टिक का अविष्कार किया था।  

512

जवाब: सबसे पहले वहां जाकर जानने की कोशिश करूंगा वो महिला उसकी पत्नी भी है या नहीं? फिर झगड़ा बंद करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

612

जवाब. दोनों का वजन बराबर ही होगा क्योंकि दोनों की क्वांटिटी (मात्रा)  एक ही है।

712

जवाब: समुद्री केकड़ा

812

जवाब. दरअसल ये रीजनिंग के Syllogism यानि न्याय वाक्य के सवाल हैं जिसमें एक कथन दिया जाता है बाकि निष्कर्ष। इस कथन के दो निष्कर्ष दिए गए हैं।

 

1-  कोई भी मूर्ख लड़की नहीं है।
2- कोई भी लड़का मूर्ख नहीं है। 

 

इस सवाल के दोनों निष्कर्ष सही जवाब हैं। दोनों में ही कथन के साथ न्याय करने वाली बातें कही गई हैं। 

912

कैंडिडेट ने जवाब दिया-  रोबोटिक्स और आदमी को सोच इमोशनली अलग करती हैं। हम लोग बुद्धिजीवी हैं, इंसान ने रोबोट बनाए हैं। रोबोट में इमोशन और चेतना अभी नहीं आई है और आना भी मुश्किल है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जरूर आ गया है लेकिन इसका बेसिक सा टेस्ट रहता है उसे पार करने पर बता दिया जाता है कि रोबोट में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस है। इंसानों जैसी फीलिंग नहीं आ पाती, इंसानों की जगह लेना रोबोट के लिए मुश्किल है।

1012

जवाब. पानी और आग दोनों ही आपदा में अपने भयानक रूप में होते हैं। आघ लगने पर पानी से उसे बुझाया जा सकता है लेकिन सुनामी और बाढ़ आने पर उसे रोका नहीं जा सकता। आग के बिना जीवन संभव हो सकता है लेकिन पानी के बिना नहीं। हालांकि दोनों ही बराबर ताकतवर हैं लेकिन कुछ अपवाद भी हैं।  

1112

जवाब. एक महीने के अंदर।

1212

जवाब. Tea Bag

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos