करियर डेस्क. IAS Nadia Baig Success story: देश भर कई 4 अगस्त को जारी यूपीएससी एग्जाम के रिजल्ट के बाद सैकड़ों कैंडिडेट्स की सक्सेज स्टोरी सामने आई हैं। इसमें एक कश्मीरी गर्ल की कहानी भी है जिसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है। कश्मीर की 23 साल की नादिया बेग ने घाटी और परिवार में जश्न मनाने लायक मुकाम हासिल किया है। नादिया ने UPSC 2019 रिजल्ट में 350 वी रैंक हासिल की है। नादिया अपने इलाके की पहली ऐसी लड़की हैं जिसने यूपीएससी में सफलता हासिल की है। आइए जानते हैं नादिया बेग की सक्सेज स्टोरी और उनके कैंडिडेट्स के लिए कुछ खास टिप्स-