2. एग्जाम पैटर्न और मार्किंग को समझें
CBSE क्लास 9 मैथ्स की परीक्षा स्कूलों में आंतरिक रूप से आयोजित की जाएगी। वार्षिक परीक्षा में 80 अंकों का एक थ्योरी पेपर और 20 अंक इंटरनल के होंगे। परीक्षा पूरी तरह से कम किए गए सिलेबस के अनुसार आयोजित की जाएगी। गणित विषय में अच्छा स्कोर करने के लिए थ्योरी, नंबर सिस्टम, जियोमैट्री, एलजेबरा, मेन्सुरेशन और स्टैटिक पर फोकस करें। सबसे जरूरी बात हाई मार्क्स वेटेज वाली यूनिट को तैयार करें।