सोनल के पिता ख्यालीलाल शर्मा कई साल से डेयरी चला रहे हैं। उन्होंने जसबीर से प्रेम विवाह किया था। इन्हीं के यहां 7 दिसंबर, 1993 को जन्मी सोनल। सोनल बचपन से ही होनहार रही हैं। उन्होंने स्कूल और कॉलेज में भी कई मेडल जीते। सोनल कहती हैं कि काम कोई छोटा-बड़ा नहीं होता। डेयरी से मेरा घर चलता है। इसलिए मुझे पापा के साथ हाथ बंटाना अच्छा लगता है।