हरियाणा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों साथ ही निजी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 22 अप्रैल से 31 मई तक घोषित की गई हैं। हरियाणा सरकार ने 12 अप्रैल को कोरोनो वायरस मामलों में वृद्धि के बीच राज्य में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया था। नए आदेश के अनुसार, सभी क्लासों के स्कूल 31 मई 2021 तक बंद रहेंगे।हरियाणा में बुधवार को 9623 कोरोना संक्रमित मिल हैं। 45 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3,81,257 तक पहुंच गया है।