करियर डेस्क. अमृता विश्व विद्यापीठम यूनिवर्सिटी (Amrita Vishwa Vidyapeetham) को दुनिया की टॉप-100 विश्वविद्यालयों (university ) में शामिल किया गया है। टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) की नई रैंकिंग में दुनिया के गुणवत्ता देने वाले विश्वविद्यालयों में 81वां स्थान मिला है। रैंकिंग के अनुसार, यह भारत का एक मात्र विश्वविद्यालय है जिसे टॉप 100 में जगह मिली है। इस विश्वविद्यालय में ने स्थिरता (sustainability) की दिशा में सबसे अधिक काम किया है। आइए जानते हैं इस यूनिवर्सिटी की खास बातें।