हरियाणा में समर वेकेशन की घोषणा, कोरोना के कारण अब तक इन राज्यों में घोषित की गई छुट्टियां

करियर डेस्क. देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण कई राज्यों में पाबंदियां लगा दी गई हैं। इसी बीच कई राज्यों में स्कूलों में समर वेकेशन घोषित कर दिया गया है।  कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण हरियाणा में आज से समर वेकेशन शुरू हो गया है। राज्य में COVID-19 महामारी की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, राज्य सरकार ने 2021-22 के शैक्षणिक कैलेंडर में बदलाव किया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 22, 2021 10:45 AM IST / Updated: Apr 22 2021, 05:03 PM IST
15
हरियाणा में समर वेकेशन की घोषणा, कोरोना के कारण अब तक इन राज्यों में घोषित की गई छुट्टियां

हरियाणा राज्य के सभी सरकारी स्कूलों साथ ही निजी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 22 अप्रैल से 31 मई तक घोषित की गई हैं। हरियाणा सरकार ने 12 अप्रैल को कोरोनो वायरस मामलों में वृद्धि के बीच राज्य में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया था। नए आदेश के अनुसार, सभी क्‍लासों के स्‍कूल 31 मई 2021 तक बंद रहेंगे।हरियाणा  में बुधवार को 9623 कोरोना संक्रमित मिल हैं। 45 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3,81,257 तक पहुंच गया है।

25

क्या कहा शिक्षा मंत्री ने
हरियाणा राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा, "हरियाणा राज्य के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित। स्कूलों में छुट्टियां 22 अप्रैल से 31 मई तक होंगी। उन्‍होंने कहा कि संक्रमण के खतरे के बावजूद, टीचर्स को अभी भी स्‍कूल आना पड़ रहा था। बच्‍चों के साथ साथ शिक्षकों की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी भी सरकार की है इसलिए गर्मी की छुट्टियां एडवांस में कर दी गई हैं।

35

राजस्थान में भी अवकाश
राजस्थान में कोरोनावायरस के मामलों में तेजी को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 22 अप्रैल से 45 दिनों के गर्मी की छुट्टी की घोषणा कर दी है। स्कूल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने ट्वीट किया है कि राज्य में बढ़ते COVID-19 मामलों को देखते हुए सभी स्कूलों को गर्मी की छुट्टी घोषित करने के लिए निर्देश दिया गया है। राजस्थान के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 22 अप्रैल से 6 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। यहां 4 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले हैं। 

45

पश्चिम बंगाल में भी छुट्टियां
कोरोना संक्रमण के कारण पश्चिम बंगाल में भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। राज्य में 19 अप्रैल 2021 को ही राज्य के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया था। राज्य में 20 अप्रैल से जून 2021 तक गर्मी की छुट्टियों घोषित की गई हैं।

55

दिल्ली में भी छुट्टी
दिल्ली में भी कोरोना वायरस के कारण समर वेकेशन घोषित कर दिया गया है।  दिल्ली में 20 अप्रैल से 9 जून तक के लिए समर वेकेशन घोषित कर दिया गया है। हालांकि कोरोना के कारण टीचर्स को आवश्यकता पड़ने पर स्कूल आना होगा। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos