क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कहां हैं जॉब के मौके, फ्री में इस कोर्स की सर्टिफिकेट दे रहा है IIT मद्रास

Published : May 24, 2021, 11:13 AM IST

करियर डेस्क. अगर आपका सपना इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में पढ़ाई करने का है तो आपके पास गोल्डल चांस है। IIT मद्रास ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है। इस कोर्स को नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी इनहेंस्ड लर्निंग की हेल्प से शुरू किया जा रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स IIT मद्रास की ऑफिशियल वेबसाइट iitm.ac.in पर जाकर सर्च कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है ये कोर्स।   

PREV
17
क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कहां हैं जॉब के मौके, फ्री में इस कोर्स की सर्टिफिकेट दे रहा है IIT मद्रास

12 हफ्ते का होगा कोर्स
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यह कोर्स 12 सप्ताह का होगा। जिसमें प्रॉब्लम सॉल्व की सर्च मैथड सिखाई जाएगी। IIT मद्रास के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर दीपक खेमानी इस कोर्स को शुरू करेंगे। 

27

कब से शुरू होगा कोर्स 
कोर्स 26 जुलाई से 15 अक्टूबर तक चलेगा। इसके लिए 23 अक्टूबर को एग्जाम होगा। कैंडिडेट्स को इसके लिए केवल 1 हजार रुपए की फीस जमा करनी होगी। फीस जमा करने के बाद ही उन्हें इस कोर्स का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। 

37

कोर्स के लिए कितनी फीस
कैंडिडेट्स  2 अगस्त तक इस कोर्स के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उन्हें कोर्स के लिए कोई फीस नहीं देनी है। कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग एवं डेटा साइंस के यूजी और पीजी छात्र इस कोर्स को कर सकते हैं। 

47

अप्लाई करने के लिए क्या करें
सबसे पहले IIT मद्रास और NPTEL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स की लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
 

57

क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर द्वारा नियंत्रित रोबोट या फिर मनुष्य की तरह इंटेलिजेंस तरीके से सोचने वाला सॉफ़्टवेयर बनाने का एक तरीका है। इसके माध्यम से यह पता लगाया जाता है कि आदमी का दिमाग कैसे काम करता है और कैसे सोचता है। इसके निर्णय लेने की क्षमता कितनी अधिक है।

67

बढ़ रहा है दायरा
माना जा रहा है कि कोरोना काल के बाद मैन पावर की बजाए एआइ की ज्यादा मदद ली जाएगी यानी इसका दायरा बढ़ जाएगा। इंजीनियरिंग क्षेत्रों (Engineering fields) की अपेक्षा इसमें कम्पटीशन अभी अधिक कम है। आने वाले समय में आइटी, फाइनेंस, सिक्योरिटी, डाटा कलेक्शन सहित कई जगह संभावनाएं हैं।  

77

यहां है जॉब के मौके
स्वरूप गूगल, फेसबुक और लिंक्डिन जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म में ये टेक्नोलॉजी तेजी से बढ़ रही है। यहां रोजगार के कई मौके हैं। स्मार्टफोन की तर्ज पर अब हर उपकरण को चलाने के लिए इस फील्ड की जरूरत है।

Recommended Stories