Success Story: ठेले पर मिठाई बेचने वाले की बेटी बनी BIHAR टॉपर, बोली- IAS बन मिटा दूंगी घर की गरीबी

करियर डेस्क.  हाल में बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट घोषित हुए हैं जिसमें कई बच्चों ने पूरे राज्य में टॉप करके कीर्तिमान रच दिए। इसमें एक गरीब परिवार की बिटिया ने भी तमाम मुश्किलों के बावजूद 90 फीसदी अंक हासिल किए हैं। उसकी सफलता की कहानी सुन लोग हैरान हैं कि कैसे बिना कोचिंग-ट्यूशन के वो टॉप कर गई। बिहार इंटरमीडिएट के रिजल्ट में साइंस में स्टेट टॉपर बनीं सोनाली कुमारी की कहानी काफी प्रेरणादायक है। सोनाली के पिता चुन्नू लाल बिहारशरीफ शहर के रामचन्द्र बस स्टैंड में ठेला पर लगाकर मिठाई बेचते हैं। बिटिया ने पूरे प्रदेश में टॉप करके पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। अब वो कहती है कि सिविल सेवा के क्षेत्र में जाकर परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार देना चाहती है। आइए जानते हैं सोनाली की सक्सेज स्टोरी- 

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2021 3:40 AM IST
15
Success Story: ठेले पर मिठाई बेचने वाले की बेटी बनी BIHAR टॉपर, बोली- IAS बन मिटा दूंगी घर की गरीबी

सोनाली ने इंटर में 471 अंक (94.2 प्रतिशत)  लाकर ज़िले का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता में एक खास राज छुपा है। सोनाली की यह सफलता इसलिए भी काफी मायने रखती है, क्योंकि उसने कभी कोचिंग या ट्यूशन का सहारा नहीं लिया। वो सेल्फ स्टडी से पढ़कर ही पूरे राज्य के टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हुई हैं। अपनी सफलता का श्रेय वो शिक्षकों और परिवार को देती हैं। 

25

सोनाली के पिता सीजन के हिसाब से ठेला चलाते हैं। वो जिस सीजन में जो सब्जी फल रहते हैं उन्हें बेचकर परिवार को पाल रहे हैं। सोनाली की मां सत्तू-बेसन बेचकर परिवार की आमदनी में सहयोग करती हैं। गरीबी में पली-बढ़ी सोनाली अपने परिवार का मजबूत कांधा बनना चाहती है। उसका सपना है कि वो IAS अफसर बनकर परिवार की गरीबी रेखा को मिटा दे। 

35

सोनाली ने मीडिया को बताया कि, वो यूपीएससी की तैयारी करेगी और आईएएस बनकर समाज की सेवा के साथ परिवार की आर्थिक स्थिति में मदद करना चाहती है। तीन भाई-बहनों में दूसरे नम्बर पर रहने वाली सोनाली मैट्रिक परीक्षा में ज़िले में चौथे स्थान पर रही थी।
 

45

साइंस टॉपर सोनाली ने बताया कि पहली से लेकर मैट्रिक तक उनकी पढ़ाई स्कूल और घर में हुई है। सरकारी स्कूलों में नामांकन भले करवा लिया था। मगर वे हमेशा घर पर रहकर ही तैयारी करती रही। उसने बताया कि उसकी बड़ी बहन सुरभि कुमारी शहर के नालन्दा कॉलेज में बीएससी पार्ट वन की छात्रा है।

55

बता दें कि, बिहार बोर्ड ने शुक्रवार को इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। रिजल्ट जारी होने के बाद सोनाली के घर जश्न का माहौल रहा। उन्हें बधाइयां मिलती रहीं। राज्य में कुल पास प्रतिशत 78.04 फीसदी रहा। आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। आर्ट्स में मधु भारती और कैलाश कुमार ने 463 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया।  कॉमर्स में सुगंधा कुमारी ने 471 अंकों और साइंस में सोनाली कुमारी ने 471 अंकों के साथ टॉप किया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos